19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसीसी कंपनी ने उखाड़े 500 पेड़

झींकपानी. ग्रामीणों की शिकायत पर वनपाल ने जांच कर कहा वन विभाग की अनुमति के बिना पेड़ काटने का आरोप एसीसी कंपनी से की जायेगी पूछताछ झींकपानी : राजकां लाम स्टोन माइंस के लीज क्षेत्र से बाहर एसीसी कंपनी ने मशीन से 500 पेड़ उखाड़ दिया है. वन विभाग की अनुमति के बिना वृक्षों की […]

झींकपानी. ग्रामीणों की शिकायत पर वनपाल ने जांच कर कहा

वन विभाग की अनुमति के बिना पेड़ काटने का आरोप
एसीसी कंपनी से की जायेगी पूछताछ
झींकपानी : राजकां लाम स्टोन माइंस के लीज क्षेत्र से बाहर एसीसी कंपनी ने मशीन से 500 पेड़ उखाड़ दिया है. वन विभाग की अनुमति के बिना वृक्षों की कटाई का मामला प्रभात खबर में छपने के बाद वन विभाग ने इसकी जांच शुरू की है. गुरुवार को वनपाल हरि कृष्ण केराई ने स्थल का निरीक्षण किया. वनपाल ने पाया कि टोंटो प्रखंड के कोंदोवा क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर मशीन से 500 पेड़ उखाड़े व काटे गये हैं. इस दौरान कोंदोवा की मुखिया लक्ष्मी हेस्सा, कोंदोवा के ग्रामीण मुंडा शशिभूषण हेस्सा, डाउडंगुवा के मुंडा दुर्गाचरण हेस्सा, दोकट्टा के मुखिया सुरेश होनहागा, दोकट्टा के पूर्व मुखिया रसिक लाल होनहागा सहित ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों ने वनपाल को बताया कि एसीसी कंपनी क्षेत्र में अवैध खनन कर रही है. वृक्षों को रात में गुपचुप ढंग से काटा जा रहा है.
वृक्षों को मशीन से जड़ सहित उखाड़ दिया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि कोंदोवा क्षेत्र में प्लॉट न 394, 374, 373, 408 व 410 पुरानी परती काबिल आबाद है. इसके अलावा रैयतों का प्लॉट नंबर 409 खाता संख्या 137 व प्लॉट नंबर 396 अंकित है. यह ग्रामीणों का पूजा स्थल है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एसीसी प्रबंधन के साथ ठेकेदार शाशि सहाय ने मशीन से 500 वृक्षों को उखाड़ा व काटा है. इस संबंध में 21 ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन वन क्षेत्र पदाधिकारी चाईबासा प्रक्षेत्र के नाम वनपाल को सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें