झींकपानी. अवैध खनन के साथ वृक्षों की हो रही है अंधाधुंध कटाई
Advertisement
ग्रामीणों ने किया विरोध
झींकपानी. अवैध खनन के साथ वृक्षों की हो रही है अंधाधुंध कटाई 250-300 वृक्षों को कर दिया गया है तहस-नहस झींकपानी : राजंका लाइम स्टोन माइंस के लीज क्षेत्र से बाहर अवैध खनन के साथ वृक्षों को अंधाधुंध कटाई का मामला प्रकाश में आया है. अब तक 250-300 वृक्षों को तहस-नहस कर दिया गया है, […]
250-300 वृक्षों को कर दिया गया है तहस-नहस
झींकपानी : राजंका लाइम स्टोन माइंस के लीज क्षेत्र से बाहर अवैध खनन के साथ वृक्षों को अंधाधुंध कटाई का मामला प्रकाश में आया है. अब तक 250-300 वृक्षों को तहस-नहस कर दिया गया है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. कोंदोवा व दोकट्टा के ग्रामीणों ने वृक्षों कटाई पर रोक लगाते हुए कहा कि जिस स्थान पर वृक्षों की कटाई की गयी है, वह स्थान ग्रामीणों का पूजा स्थल है. आदिवासी परंपरा के अनुसार छोटा देशाउली (पूजा स्थल) के रूप पूजा की जाती है. ग्रामीणों के अनुसार अवैध खनन व वृक्षों की अवैध कटाई पर वन विभाग व खनन विभाग को जल्द रोक लगा कर कार्रवाई करना चाहिए.
हरे पेड़ों को न काटे ग्रामीण,लगेगा जुर्माना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement