चाईबासा-झींकपानी एनएच-75 पर राजाबासा के पास हुई घटना
Advertisement
स्कॉर्पियो के धक्के से मासूम गंभीर, एमजीएम रेफर
चाईबासा-झींकपानी एनएच-75 पर राजाबासा के पास हुई घटना घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार, मामला दर्ज चाईबासा : चाईबासा-झींकपानी एनएच-75 पर राजाबासा के पास मंगलवार की सुबह 11:30 बजे सड़क पार कर रहा पांच वर्षीय बच्चा तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया. वाहन के धक्के से राजू सवैयां (5) […]
घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार, मामला दर्ज
चाईबासा : चाईबासा-झींकपानी एनएच-75 पर राजाबासा के पास मंगलवार की सुबह 11:30 बजे सड़क पार कर रहा पांच वर्षीय बच्चा तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया. वाहन के धक्के से राजू सवैयां (5) काफी दूर फेंका गया.
सड़क किनारे से अचेत अवस्था में स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए एमजीएम (जमशेदपुर) रेफर कर दिया गया. बच्चा राजबासा का रहने वाला है. उसके सिर, पैर व अन्य हिस्से में चोट आयी है. इस संबंध में मुफ्फसिल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
राहगीरों के मुताबिक राजू सड़क के किनारे खड़ा था. अचानक वह सड़क पार करने के लिए दौड़ पड़ा. इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी. राजू छिटक कर दूर जा गिरा था. वह अचेत हो गया था. दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement