27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज लहरायेगा तिरंगा, 14 प्लाटून देगी सलामी

पुलिस लाइन व आयुक्त कार्यालय में भी उपायुक्त फहरायेंगे झंडा चाईबासा : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस लाइन चाईबासा में होगा. पुलिस लाइन चाईबासा व आयुक्त कार्यालय में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. पुलिस लाइन में सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, एनसीसी, होम गार्ड तथा विभिन्न […]

पुलिस लाइन व आयुक्त कार्यालय में भी उपायुक्त फहरायेंगे झंडा

चाईबासा : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस लाइन चाईबासा में होगा. पुलिस लाइन चाईबासा व आयुक्त कार्यालय में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. पुलिस लाइन में सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, एनसीसी, होम गार्ड तथा विभिन्न स्कूलों को मिलाकर कुल 14 प्लाटून परेड में भाग लेकर झंडे को सलामी देगी. मुख्य कार्यक्रम में कोल्हान डीआइजी प्रभात कुमार, एसपी विशष्ट अतिथि होंगे. उपायुक्त द्वारा पहले परेड का निरीक्षण किया जायेगा.
सुबह 9:05 बजे उपायुक्त द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके बाद उपायुक्त के समक्ष विभिन्न झांकियां प्रस्तुती की जाएगी. बेहतर झांकी व परेड प्लाटून को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जायेगा. परेड में ये प्लाटून लेगी भाग. सीआरपीएफ की एक प्लाटून, होमगार्ड चाईबासा की एक, संत जेवियर्स विद्यालय की एनसीसी इकाई की एक, एसपीजी बालिका विद्यालय की एनसीसी इकाई की एक, मांगीलाल रूंगटा उच्च विद्यालय की एनसीसी इकाई की एक, स्काउट एंड चाइबासा की एक, संत जेवियर्स बालिका उच्च विद्यालय की एक, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की एक, एसपीजी मिशन बालिका उच्च विद्यालय की एक प्लाटून तथा डीएवी उच्च विद्यालय बालक व बालिका की दो व जिला सशस्त्र बल की दो प्लाटून परेड में हिस्सा लेगी.
सुबह 8:30 से 10 बजे तक भारी वाहनों पर रोक. सुबह 8:30 से शहीद पार्क मोड़ से पोस्ट ऑफिस चौक से परिसदन तक के मार्ग में भारी वाहनों जैसे ट्रक और बस के प्रवेश पर रोक रहेगी. सदर थाना प्रभारी को यातायात पुलिसकर्मी को नियुक्त करने का आदेश दिया गया है. सभी मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस की नियुक्ति की जायेगी. माओवादियों को लेकर हाई अलर्ट. माओवादियों के मद्देनजर उपायुक्त ने परेड ग्राउंड तथा पूरे शहरी क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है. परेड तथा राष्ट्रीय गान होने के क्रम में मैगजीन गार्ड को पूरी तरह तैयार रहने का आदेश दिया गया है. गश्ती दल को इस दौरान पूरे शहर में सक्रिय रहने का आदेश दिया गया है. क्रिकेट मैच व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन. दोपहर एक बजकर 30 मिनट में बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. शाम में पांच बजकर 30 मिनट से पिल्लई हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
झंडोत्तोलन का समय
कार्यालय समय (सुबह)
पुलिस लाइन 9:05 बजे
आयुक्त कार्यालय 10:20 बजे
समाहरणालय 10:35 बजे
एसपी कार्यालय 10:45 बजे
जिला परिषद 10:55 बजे
डीडीसी 11:05 बजे
एसडीओ सदर 11:15 बजे
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी 11:25 बजे
जिला समादेष्टा 11: 40 बजे
नप चाईबासा 8:30 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें