जिले के शिक्षण संस्थान, राजनीतिक पार्टियां व सामाजिक संस्थाओं ने मनायी नेताजी जयंती
Advertisement
आजादी के लिए लड़ने वालों में नेताजी ने भरा जोश
जिले के शिक्षण संस्थान, राजनीतिक पार्टियां व सामाजिक संस्थाओं ने मनायी नेताजी जयंती चाईबासा : आजादी की लड़ाई लड़ रहे स्वतंत्रता सेनानियों में जोश भरने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 120वीं जयंती सोमवार जिले में विभिन्न शिक्षण संस्थान, राजनीतिक पार्टियां व सामाजिक संस्थाओं ने मनायी. कांग्रेस भवन चाईबासा में नेताजी के चित्र पर कांग्रेसियों […]
चाईबासा : आजादी की लड़ाई लड़ रहे स्वतंत्रता सेनानियों में जोश भरने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 120वीं जयंती सोमवार जिले में विभिन्न शिक्षण संस्थान, राजनीतिक पार्टियां व सामाजिक संस्थाओं ने मनायी. कांग्रेस भवन चाईबासा में नेताजी के चित्र पर कांग्रेसियों ने पुष्प अर्पित कर परिचर्चा की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकु ने कहा कि नेताजी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं. अपनी विशिष्टता, व्यक्तित्व और उपलब्धियों की वजह से नेताजी भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं. कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनित शर्मा ने कहा नेताजी ने “जय हिन्द” का नारा दिया था. मौके पर त्रिशानु राय सनातन विरुवा, दिनबंधु घोष, शीतल पुरती, गौतम हुई, लक्ष्मण सामड, शैली शैलेन्द्र सिंकु, भगवान देवगम, संतोष खलको, सुशील कुमार दास, अरुप विश्वकर्मा, फिरोज आशिफ आदि मौजूद थे.
कांग्रेसियों ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी : जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी टोला में नेताजी जयंती मनायी. इसकी अध्यक्षता संजय चक्रवर्ती ने किया मौके पर बीएन पुरती, वरीय नेता संजय चक्रवर्ती, मना बनर्जी, दीपू नंदी, मधुसूदन हेस्सा, दिलीप डे, सुभात राय सहित अन्य ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर रवि राय, राहुल राय, संदीप चटर्जी, लालसिंह बिरुली, मो मुस्तफा, किशन कन्हैया, टाटा बारी, दिलीप राय, दिलीप कूंकल, सिदिऊ देवगम, तागड़ा बानरा, सोमू बनर्जी, सुभांत राय, बुलबुल, मोंटू आदि उपस्थित थे.
आजसू ने सुभाष चंद्र बोस को किया याद : आजसू पार्टी नगर कमेटी ने टुंगरी स्थित सुभाष चंद्र बोस की स्मारक में फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. नगर अध्यक्ष गुड्डू चांद की अध्यक्षता ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. मौके पर दामु बानरा, सामल दास, अशोक जैन, अजित पूरती, समीर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
चाईबासा डीएवी में हुई प्रार्थनासभा : चाईबासा स्थित सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में नेताजी की जयंती पर विशेष प्रार्थना सभा की गयी. इसमें प्राचार्या रेखा कुमारी ने नेताजी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उन्होंने खूनी हस्ताक्षर शीर्षक कविता का पाठ किया. इस अवसर पर शिक्षिका शैली साहू, शिक्षक आशुतोष आर्य, अशर एजान, सजल कुमार, सहिल खिरवाल, पाखी स्निग्धा आदि उपस्थित थे. संगीत शिक्षक ओसी दास ने राष्ट्रभक्ति गीत पेश किया.
स्कूलों में मनी सुभाष जी की जयंती
जैंतगढ़. स्वतंत्रता सेनानी नेताजी की जयंती सोमवार को क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्कूल कॉलेजों में नेताजी की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. छात्र-छात्राओं ने श्रद्धा के साथ फूल अर्पित किया गया. स्कूलों में शिक्षकों ने नेताजी की जीवनी से लोगों को अवगत कराया. सरस्वती शिशु मंदिर, चंद्रमनी शिक्षा बिहार, बेसिक स्कूल जैंतगढ़, हाइस्कूल जैंतगढ़, उमवि बासकांटा कुद्रीझोर, पद्दाजैंत, मोरियाडुबा आदि में चित्रांकन, भाषण, वाद विवाद आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
देशप्रेमी व महान योद्धा थे नेताजी: राजू
किरीबुरू. नेताजी स्मारक सेवा समिति के तत्वावधान में किरीबुरू खदान महाप्रबंधक के ईभा राजू समेत अन्य ने नेताजी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी. महाप्रबंधक राजू ने नेताजी को देश का महान योद्धा व स्वतंत्रता सेनानी बताया. मौके पर मुकेश करण, राकेश सिन्हा, उमेश प्रसाद, बादल मन्ना, अवतार सिंह, अरबिंद सिंह आदि शामिल थे.
टाटा डीएवी में विशेष प्रार्थना सभा
नोवामुंडी. टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में विशेष प्रार्थना सभा हुई. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अम्बिका प्रसाद दूबे ने नेताजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. शिक्षक डॉ एसके सिंह व छात्रा श्रुति भारद्वाज ने नेताजी से जुड़ी यादों को साझा किया.
बच्चों ने ली देश रक्षा की शपथ
जगन्नाथपुर. पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर में नेताजी जयंती कार्यक्रम का उदघाटन श्री गणेश विद्यालय का उपप्रधानाचार्य कमलाकांत प्रामाणिक ने दीप प्रज्वलित कर किया. आठवीं की छात्रा सीमा पालन, कमला आदि ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. सभी विद्यार्थियों ने सुभाष चंद्र बोस के आदर्श पर चलने और देश रक्षा की शपथ ली. मौके पर सुबद गुप्ता, अनिल प्रधान, सुकदेव पाल, नितेश, राज, तुलसी जी, शांतनु जी, रानी बोदरा, कांतिलता, चंद्रावती, प्रिय गुप्ता, अंजना महापात्रो उपस्थित थीं.
आरएसएस ने किया नेताजी को याद
चाईबासा. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर सुभाष चौक टुंगरी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चाईबासा नगर के द्वारा नेताजी को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा जैसे नारे लगाये. मौके पर आरएसएस संघ के सह विभाग कार्यवाह किशोर प्रसाद, सुनीत विश्वकर्मा, मुकेश प्रजापति, बजरंग चिरानियां, राकेश बुधिया, अशोक महंती, रवि नेवटिया, रवींद्र कुमार, चंद्रमोहन तियु, संजीव देव वर्मन, जयकिशन बिरुली, लक्ष्मण सोय, वीर विश्वकर्म, नीरज कुमार, संतोष कुमार जांगीड उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement