Advertisement
240 रुपये मजदूरी से कम मंजूर नहीं
चलियामा रूंगटा माइंस के स्टील प्लांट में दो दिनों से काम ठप चाईबासा/राजनगर : मजदूरों की हड़ताल पर जाने से चलियामा स्थित रुंगटा माइंस के स्टील प्लांट में पिछले दो दिनों से काम ठप पड़ा है. प्रबंधन के नीति से नाखुश मजदूर प्लांट में जाने वाली सड़क का अवरुद्ध कर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्लांट […]
चलियामा रूंगटा माइंस के स्टील प्लांट में दो दिनों से काम ठप
चाईबासा/राजनगर : मजदूरों की हड़ताल पर जाने से चलियामा स्थित रुंगटा माइंस के स्टील प्लांट में पिछले दो दिनों से काम ठप पड़ा है. प्रबंधन के नीति से नाखुश मजदूर प्लांट में जाने वाली सड़क का अवरुद्ध कर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्लांट के विभिन्न विभागों के लगभग चार मजदूर झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताली मजदूर किसी को भी न तो प्लांट जाने दे रहे हैं और न ही वहां से आने दे रहे हैं.
रविवार की रात आंदोलनकारी मजदूरों से संयंत्र प्रबंधन वार्ता करने पहुंचे थे, लेकिन चालू प्लांट में भी काम कटौती का तीव्र विरोध कर रहे मजदूरों ने उनसे दिन में वार्ता करने की अपील की और उन्हें लौटा दिया. मजदूरों का कहना है कि बढ़ा हुआ मजदूरी दर 191 रुपये व वीडीए 49,80 रुपये को मिला कर 240 रुपये दैनिक मजदूरी दिया जाये, नहीं तो कंपनी उन्हें कम से कम मासिक सात हजार रुपये का वेतन प्रदान करे.
सालाना वेतन वृद्धि का नियम होने के बावजूद स्थापना के बाद से कंपनी ने स्थायी व अस्थायी मजदूरों को यह फायदा नहीं दिया है. दूसरी ओर कंपनी की स्थापना के लिये जमीन देने वाले जमीनदाताओं को मासिक चार हजार रुपये का वेतन दिया जा रहा है. इसे वे 12,000 रुपये प्रतिमाह करने की मांग रखे हैं. महिला मजदूरों को बेगिंग के लिये एक रुपया बोरा दिया जा रहा है, जबकि लोडिंग पर प्रतिटन 20 रुपये मिल रहा है. इन मजदूरों को सुरक्षा उपकरण भी प्रदान नहीं किया जा रहा है. उनकी मांगे नहीं माने जाने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement