महिला पर चचेरी भतीजी को डायन विद्या सिखाने का आरोप
Advertisement
डायन बताकर महिला को पीट पीटकर अधमरा किया, गंभीर
महिला पर चचेरी भतीजी को डायन विद्या सिखाने का आरोप चाईबासा : चचेरी भतीजी को डायन विद्या सिखाने के आरोप लगाकर महिला बोती गोप (30) के घर में घुसकर चचेरा जेठ व देवर ने लात-घूसों व लकड़ी से पिटाई कर दी. महिला के बेहोश होने पर उसे मृत समझ छोड़कर चले गये. घटना मुफस्सिल थाना […]
चाईबासा : चचेरी भतीजी को डायन विद्या सिखाने के आरोप लगाकर महिला बोती गोप (30) के घर में घुसकर चचेरा जेठ व देवर ने लात-घूसों व लकड़ी से पिटाई कर दी. महिला के बेहोश होने पर उसे मृत समझ छोड़कर चले गये. घटना मुफस्सिल थाना के पांड्राशाली ओपी अंतर्गत रूईडीह गांव में मंगलवार रात की है. महिला को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके सिर, हाथ और कमर में चोट लगी है.
बीते 10 दिनों से कर रहे थे झगड़ा
घायल बोती गोप ने अस्पताल में बताया कि चाचा ससुर का लड़का मांगीलाल गोप व उसका छोटा भाई मिथुन गोप मंगलवार की रात उसके घर में घुस आये. दोनों लकड़ी व लात-घूसों से पिटाई कर दी. बेहोश होने पर वे लोग मरा समझ कर भाग गये. चचेरी भतीजी को डायन विद्या सिखाने के आरोप लगाकर दस दिनों से जेठ मांगीलाल और देवर मिथुन उससे झगड़ा कर रहे थे. परिवार वालों ने इसकी जानकारी ग्रामीण मुंडा को दी है. उसका जेठ व देवर गांव के दबंग हैं. थाने में शिकायत करने पर उसके पति की पिटाई करने का आशंका था. इसलिए थाने में शिकायत नहीं की.
पति के सामने करते रहे पत्नी की पिटाई
बोती का पति बाबूराम गोप ने बताया कि वह पांड्राशाली रेलवे के इंजीनियर विभाग में गैंगमैन हैं. मंगलवार रात वह ड्यूटी नहीं गये थे. घटना के समय वह घर में सोये थे. उसका चचेरा बड़ा भाई मांगीलाल गोप व छोटा भाई मिथुन गोप घर में घुस आया. उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने लगे. दोनों भाइयों की दबंगई के कारण थाने में शिकायत नहीं की है.
सदर अस्पताल में पीड़िता का चल रहा इलाज
दोनों के डर से थाने में नहीं की शिकायत
घटना की सूचना मिलने के बाद घायल महिला से पूछताछ की गयी है. डायन प्रताड़ना को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं कर इसे मामूली पारिवारिक विवाद बताया.
– प्रकाश सोय, डीएसपी हेड क्वार्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement