चाईबासा : अॉल इंडिया सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए झारखंड में 15 जनवरी को परीक्षा होगी. परीक्षा दो कक्षा के लिए होगी. छठी क्लास के लिए राज्य में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जबकि नौवीं क्लास के लिए परीक्षा के लिए सिर्फ एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. छठी क्लास के लिए राज्य में जिन 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी,
उसमें सबसे कम परीक्षार्थी गुमला के हैं. गुमला में सिर्फ 17 परीक्षार्थी हैं, जबकि सबसे ज्यादा कोडरमा में परीक्षार्थी हैं. कोडरमा में कुल 517 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सैनिक स्कूल प्रबंधन की अोर से चाईबासा के परीक्षा केंद्र को रद्द कर दिया गया है. पूर्व में चाईबासा में एमएल रूंगटा हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. लेकिन इस परीक्षा केंद्र पर सिर्फ 4 परीक्षार्थी ही थे. परीक्षार्थियों की इतनी कम संख्या की वजह से केंद्र को रद्द कर दिया गया. अब उक्त सभी परीक्षार्थियों के लिए जमशेदपुर हाई स्कूल बिष्टुपुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा को लेकर सैनिक स्कूल तिलैया की अोर से सभी जिले के उपायुक्त को खास तौर पर एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें परीक्षा केंद्र की फुलप्रूफ व्यवस्था करने को कहा गया है.