27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा का केंद्र रद्द, टाटा में होगी परीक्षा

चाईबासा : अॉल इंडिया सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए झारखंड में 15 जनवरी को परीक्षा होगी. परीक्षा दो कक्षा के लिए होगी. छठी क्लास के लिए राज्य में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जबकि नौवीं क्लास के लिए परीक्षा के लिए सिर्फ एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. छठी क्लास के लिए […]

चाईबासा : अॉल इंडिया सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए झारखंड में 15 जनवरी को परीक्षा होगी. परीक्षा दो कक्षा के लिए होगी. छठी क्लास के लिए राज्य में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जबकि नौवीं क्लास के लिए परीक्षा के लिए सिर्फ एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है. छठी क्लास के लिए राज्य में जिन 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी,

उसमें सबसे कम परीक्षार्थी गुमला के हैं. गुमला में सिर्फ 17 परीक्षार्थी हैं, जबकि सबसे ज्यादा कोडरमा में परीक्षार्थी हैं. कोडरमा में कुल 517 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सैनिक स्कूल प्रबंधन की अोर से चाईबासा के परीक्षा केंद्र को रद्द कर दिया गया है. पूर्व में चाईबासा में एमएल रूंगटा हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. लेकिन इस परीक्षा केंद्र पर सिर्फ 4 परीक्षार्थी ही थे. परीक्षार्थियों की इतनी कम संख्या की वजह से केंद्र को रद्द कर दिया गया. अब उक्त सभी परीक्षार्थियों के लिए जमशेदपुर हाई स्कूल बिष्टुपुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा को लेकर सैनिक स्कूल तिलैया की अोर से सभी जिले के उपायुक्त को खास तौर पर एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें परीक्षा केंद्र की फुलप्रूफ व्यवस्था करने को कहा गया है.

छठी क्लास के लिए
सेंटर स्थल परीक्षार्थी
बोकारो राम रुद्र हाई स्कूल, बोकारो 73
डाल्टेनगंज गर्वमेंट गर्ल्स हाई स्कूल डाल्टेनगंज 35
देवघर आरएल सरार्फ हाई स्कूल, देवघर 387
धनबाद जिला स्कूल, धनबाद 162
दुमका गर्वमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, दुमका 88
गिरिडीह मकटपुर हाई स्कूल, गिरिडीह 158
हजारीबाग गर्वमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, हजारीबाग 197
जमशेदपुर जमशेदपुर हाई स्कूल बिष्टुपुर 66
रांची गर्वमेंट गर्ल्स हाई स्कूल रांची 237
कोडरमा सीडी गर्ल्स हाई स्कूल झुमरी तिलैया 517
साहेबगंज राजस्थान इंटर हाई स्कूल साहेबगंज 35
गुमला एसएस हाई स्कूल गुमला 17
नौवीं क्लास के लिए
रांची मारवाड़ी हाई स्कूल रांची 241

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें