रोरो नदी किनारे से दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
Advertisement
200 घर जमींदोज, उजड़ गयी गरीबों की बस्ती
रोरो नदी किनारे से दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान मकानों को तोड़ता बुलडोजर आसमान के नीचे रात गुजारते लोग. घर टूटने के बाद सामान की तलाश करते लोग. चाईबासा : जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को दूसरे दिन भी रोरो नदी किनारे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाये गये 200 कच्चे […]
मकानों को तोड़ता बुलडोजर आसमान के नीचे रात गुजारते लोग.
घर टूटने के बाद सामान की तलाश करते लोग.
चाईबासा : जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को दूसरे दिन भी रोरो नदी किनारे सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाये गये 200 कच्चे व पक्के मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. इससे करीब 250 परिवार बेघर हो गये. आज जिन घरों को टूटना था, उनमें रहने वाले लोगों ने सुबह से ही अपने घरों से सामान खाली करना शुरू कर दिया था. लोगों ने दरवाजे खिड़की उखाड़ लिया था.
गरीबों के घरों में नहीं जला चूल्हा. शुक्रवार को जहां अतिक्रमण हटा था, वहां के लोगों के घरों में चूल्हा नहीं जला. कल से लोग भूखे-प्यासे ही रह रहे हैं. आज भी जिन जगहों से अतिक्रमण हटाया गया, वहां रहने वाले लोगों का चूल्हा नहीं जल सका. अतिक्रमण को लेकर प्रशासन के कड़े रूख को देखते हुए लोगों ने विरोध नहीं किया.
अतिक्रमण हटाने में लगे थे पांच पोकलेन. शनिवार को मकानों को ध्वस्त करने के लिए पांच पोकलेन लगाये गये थे. सुबह साढ़े 9 बजे से पोकलेन से मकानों को ध्वस्त करने का काम शुरू हुआ. शाम पांच बजे तक दोनों ओर से मकानों को तोड़कर समतल कर दिया. बस्ती स्थित लीज के मकानों को सिर्फ छोड़ दिया गया. अतिक्रमण हटाने के खिलाफ कांग्रेस ने जहां समाहरणालय में धरना दिया.
एसडीओ समेत अन्य अधिकारी शाम तक जमे रहे. सुबह से शाम पांच बजे तक सदर अनुमंडल पदाधिकारी दीपू कुमार, अंचल निरीक्षक, अंचलाधिकारी सरोजनी ऐनी तिर्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुवा, नगर पर्षद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण, सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र रविदास, मुफस्सिल थाना प्रभारी, पांड्राशाली ओपी प्रभारी नितिन कुमार कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी के अलावा काफी संख्या में एसटीएफ के जवान व जिला पुलिस बल के जवान डटे रहे.
आसमान में रात गुजर रहे हैं. रातभर बैठ कर ही बिताना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि घर उजड़ गया अब कहां जायेंगे. छोटे-छोटे बच्चों को इस ठंड में परेशानी हो रही है. मुनी देवी ने बताया कि बाल-बच्चों के साथ किसके घर जायेंगे. प्रशासन को पहले पुनर्वास देना चाहिए. उसके बाद ही अतिक्रमण हटाना चाहिए.
सामाजिक संगठनों ने भोजन-पानी बांटे. विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बेघर लोगों के लिए रात में भोजन व पानी का व्यवस्था की. लोगों को पूड़ी-सब्जी, रोटी वितरण किया. संगठनों के लोगों ने रात भर रोरो नदी किनारे घूम-घूम कर लोगों का वितरण कर रहे थे. इधर, अंजुमन इस्लामियां की ओर से बेघर लोगों को रात में रहने के लिए उर्दू-लाईब्रेरी व गैरेट इस्लामिया स्कूल में व्यवस्था कराया गया है.
हाइकोर्ट के निर्देश पर हटाया जा रहा है अतिक्रमण
यह उच्च न्यायालय का निर्देश है. जिला प्रशासन उच्च न्यायालय का आदेश का पालन कर रही है. अतिक्रमण हटाने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन दो दिनों से लगे हैं. जब तक पूर्ण रूप से अतिक्रमण नहीं हटेगा, जिला प्रशासन लगी रहेगी.
-दीपू कुमार,सदर अनुमुंडल पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement