27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वो : वेल बेबी शो के विजेता बने आर्या, अवानी व अभिराज

वेल बेबी शो के विजेता बच्चे. वेल बेबी शो में 60 बच्चों ने भाग लिया चक्रधरपुर : दपूरेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) व रेलवे अस्पताल द्वारा शनिवार को अधिकारी क्लब बैडमिंटन कोर्ट में वेल बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सर्वो अध्यक्षा मंजू प्रसाद ने कहा […]

वेल बेबी शो के विजेता बच्चे.

वेल बेबी शो में 60 बच्चों ने भाग लिया
चक्रधरपुर : दपूरेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) व रेलवे अस्पताल द्वारा शनिवार को अधिकारी क्लब बैडमिंटन कोर्ट में वेल बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सर्वो अध्यक्षा मंजू प्रसाद ने कहा कि वेल बेबी शो कई मायने में महत्वपूर्ण है. इसके जरिये सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच व अभिभावकों के बेहतर सुझाव मिले. वेल बेबी शो में कुल 60 बच्चों ने भाग लिया. इन्हें आयुव वर्ग के आधार पर तीन ग्रुप में बांटा गया. इन स्टॉल में रेल चिकित्सकों द्वारा बेबी का शारीरिक जांच की. साथ ही बच्चों को लगने वाला टीका आदि का जानकारी ली. इस आधार पर वेल बेबी का चयन किया गया. ग्रुप ए (1 वर्ष तक) में आर्या, के नागहेमंत राव, अभिनव, ग्रुप बी (1 से 3 वर्ष) में अभिराज सिंह, तेजेश,
कशीतीस मेहता एवं ग्रुप सी (3 से 5 वर्ष) में अवानी राज, सत्यान व सागर सोनार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय मिला. चयनकर्ता में रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके पाणि, डॉ एस सरेन, डॉ एसके मिश्रा, डॉ पी ओझा, डॉ नंदिनी एवं सर्वो उपाध्यक्ष शीला हेंब्रम, सचिव भारती मीना, कोषाध्यक्ष रजनी सिन्हा, दीपा मिल, जुही गुप्ता, मौसम कांत व शिखा झा थे. आयोजन को सफल बनाने में रमेश साहु, आरपी भंज, बीबी प्रधान, कुमुंद टोप्पो, विश्वनाथ दास, श्याम बहादुर, निरी, पुरुषोत्तम गोप, पीके सिंहा, मरियम का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें