नीमडीह बनेगी पहली कैशलेस पंचायत: उपायुक्त
Advertisement
कैशलेस से ही खत्म होगा भ्रष्टाचार
नीमडीह बनेगी पहली कैशलेस पंचायत: उपायुक्त चाईबासा : सदर प्रखंड का नीमडीह पंचायत जिला का पहली कैशलेस पंचायत घोषित हेागी. इसके लिए मुखिया, वार्ड सदस्य व सभी ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है. उक्त बातें उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने गुरुवार को नीमडीह पंचायत के गुटुसाई बस्ती में आयोजित ग्राम सभा को संबोधित करते हुए […]
चाईबासा : सदर प्रखंड का नीमडीह पंचायत जिला का पहली कैशलेस पंचायत घोषित हेागी. इसके लिए मुखिया, वार्ड सदस्य व सभी ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है. उक्त बातें उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने गुरुवार को नीमडीह पंचायत के गुटुसाई बस्ती में आयोजित ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कही.बताया कि जिला का पहला कैशलेस पंचायत होने से केंद्र व राज्य सरकार से लोगों को पुरस्कृत किया जायेगा. कैशलेस से ही जिले में भ्रष्टाचार खत्म होगा.
साथ ही कैशलेस लेन-देन होने से लोगों को बैंकों व एटीएम की लंबी लाइन नहीं लगनी पड़ेगी. लोगों को समय की बचत होगी. आप घर बैठे एक-दूसरे को रुपये भेज सकते हैं. सामान खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको बैंकों में खाता खोलना अनिवार्य है. खाता में आधार कार्ड व मोबाइल नंबर अंकित करना जरूरी है. तभी कैश का लेन-देन कर सकते हैं. कैशलेस होने से अमीर-गरीब की खाई पटेगी और करप्शन लेस चाईबासा बनेगा. प्रशिक्षु आइएएस नमन प्रियेश लकड़ा,
सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुवा, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक, सिंडिकेट बैंक के शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक व पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवगम ने भी लोगों को विस्तार से कैशलेस के फायदे को बताया. इस अवसर पर लोगों को मोबाइल से कैशलेस करने की विधि बतायी. इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement