नोवामुंडी : हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस पर नोवामुंडी में ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व अंजुमन मुसलेमीन कमेटी के सदर इद्रिश खान कर रहे थे. जुलूस लखनसाई स्थित जामा मसजिद से निकल कर मेन रोड तोड़ेतोपा, नोवामुंडी बाजार, फूल बगान का भ्रमण करते हुए टटरा हाटिंग स्थित मदरसा पहुंचा. जहां सलातो-सलाम के बाद जुलूस समाप्त हो गया. जुलूस में शामिल बूढ़े बच्चे व जवान सभी सरकार की आमद मरहब्बा समेत अन्य नारेबाजी कर रहे थे.
अमन शांति व भाईचारगी का पैगाम दिया गया. शिविर लगाकर शिरणी का वितरण किया गया. जुलूस में अंजूमन कमेटी के सेक्रेटरी कुतुबद्दीन खान, मौलाना इमाम हातिम, मौलाना कलिमुद्दीन, मो ख्वाजा, इजहार राही, मो यूसुफ, रजाउल्लाह अंसारी, शाहिद हुसैन, वसीम साहब, मुन्ना खान, मो आसिम, तनवीर अख्तर, अब्दूल रकिब, मो कल्लू, सबीरूल्लाह, कौशर, फरीद समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की. विधि-व्यवस्था के लिए नोवामुंडी थाना के एसआइ लाल राम पुलिस बल के साथ जुलूस में मुस्तैद थे.