24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजीबीवी की छात्रा की ब्रेन मलेरिया से मौत

मझगांव : मझगांव प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा की ब्रेन मलेरिया से कटक के अस्पताल में मौत हो गयी. छात्रा के पिता गणेश बुड़ीउली ने बताया कि तुलसी बुडीउली (12) छठी कक्षा में पढ़ रही थी. तीन दिसबंर की रात 11 बजे सहायक शिक्षिका मालती जोंको ने तुलसी को बेहोशी की हालत […]

मझगांव : मझगांव प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा की ब्रेन मलेरिया से कटक के अस्पताल में मौत हो गयी. छात्रा के पिता गणेश बुड़ीउली ने बताया कि तुलसी बुडीउली (12) छठी कक्षा में पढ़ रही थी. तीन दिसबंर की रात 11 बजे सहायक शिक्षिका मालती जोंको ने तुलसी को बेहोशी की हालत में घर पहुंचाया.

चार दिसबंर को परिजन उसे सुकुरुली सीएचसी (ओड़िशा) में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बच्ची की नाजुक स्थिति को देख क्योंझर और बाद में कटक (ओड़िशा) रेफर कर दिया. कटक के एसीबी मेडिकल कॉलेज में गुरुवार की सुबह सात बजे तुलसी बुड़ीउली ने दम तोड़ दिया. सहायक शिक्षिका मालती जोंको ने बताया कि दो दिसंबर को बच्ची की तबीयत खराब हुई. स्थानीय सीएचसी के मेडिकल टीम साप्ताहिक जांच के लिए विद्यालय पहुंची थी.

उन्हीं से इलाज कराया गया. ठीक नहीं होने पर उसकी जांच डॉक्टर सनातन चातार के क्लिनिक में करायी गयी. डॉ चातार ने बताया कि बच्ची को ब्रेन मलेरिया है. रात में 11 बजे वार्डेन सीमा सिन्हा के निर्देश पर बेहोशी हालत में बच्ची को उनके घर पहुंचा दिया. इलाज के लिए परिजनों को दो हजार रुपये की सहायता दी गयी. तुलसी मौत की खबर सुनकर आंगरपादा पंचायत के धोबाडीहा गांव में मातम है.

मझगांव
कटक के एसीबी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा
दो दिसंबर को बच्ची की हालत बिगड़ी थी
चार दिसंबर की रात 11 बजे बच्ची को बेहोशी की हालत में घर छोड़ गयी सहायक शिक्षिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें