28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुदड़ी में जांच के नाम पर हुई खानापूर्ति

मनेरगा,डोभा, इंदिरा आवास में गड़बड़ी चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में मनरेगा और इंदिरा आवास योजनाओं में भारी गड़बड़ी सामने आयी है. जिला प्रशासन द्वारा गोइलकेरा के 11 पंचायत और गुदड़ी के 6 पंचायतों में कराये गये जांच में मनरेगा से ली गयी तमाम योजनाओं, डोभा, इंदिरा आवास निर्माण में बड़ी गड़बड़ी और अनियमितता सामने […]

मनेरगा,डोभा, इंदिरा आवास में गड़बड़ी

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में मनरेगा और इंदिरा आवास योजनाओं में भारी गड़बड़ी सामने आयी है. जिला प्रशासन द्वारा गोइलकेरा के 11 पंचायत और गुदड़ी के 6 पंचायतों में कराये गये जांच में मनरेगा से ली गयी तमाम योजनाओं, डोभा, इंदिरा आवास निर्माण में बड़ी गड़बड़ी और अनियमितता सामने आयी है. मनरेगा से संचालित योजनाओं ,इंदिरा आवास आदि में गड़बड़ी को लेकर जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी. उपायुक्त को भी भारी पैमाने पर इन योजनाओं में गड़बड़ी और अनियमितता की शिकायत की गई थी.
गठित जांच टीम ने डीडीसी को सौंपी गलत रिपोर्ट
उपायुक्त के निर्देश पर डीडीसी के नेतृत्व में गोइलकेरा के 11 और गुदड़ी के 6 पंचायतों में मनरेगा और इंदिरा आवास की जांच के लिए अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया था. शुक्रवार को गठित टीम ने योजनाओं के स्थल जांच की और रिपोर्ट डीडीसी को सौंपा. प्रथम दृष्टियां जांच में मनरेगा से हुई सभी योजनओं डोभा, इंदिरा आवास में भारी गड़बड़ी अनियमितता बरतने और अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण दिखाने और कार्य से अधिक राशि की निकासी करने का गंभीर मामला सामने आया है.
डीडीसी चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप ने बताया कि गोइलकेरा के 11 पंचायत व उग्रवाद प्रभावित गुदड़ी के 6 पंचायतो में मनरेगा एवं इंदिरा आवास की योजनाओं की जांच रिपोर्ट जांच टीम ने दे दी है. जांच में गड़बड़ी पायी गयी. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि गुदड़ी के 6 पंचायतों में गठित जांच टीम ने सिर्फ खानापूर्ति की है और बिना स्थल जांच किये ही फर्जी रिपोर्ट बनाकर दे दिया है. उन्होंने बताया कि बांदू पंचायत के जांच के लिए चक्रधरपुर के कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. जिन पर बिना स्थल जांच किये फर्जी और गलत रिपोर्ट देने को लेकर शो-कॉज किया गया है. पुन: टीम का गठन कर जांच की जायेगी. उधर, उपायुक्त ने भी सांसद आदर्श ग्राम बिला में भी गड़बड़ी होने की बात कहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें