मनोहरपुर : मनोहरपुर-चिरिया मार्ग पर कोलबोंगा गांव के पास अयस्क लदा एक डंपर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें डंपर पर सवार दो महिलाएं घायल हो गयीं. घायलों में कोलबोंगा निवासी सुमी पुरती (60) तथा मिल्की भुइयां (50) शामिल हैं. दोनों का इलाज मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है
. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि वे दोनों पोडंगा जंक्शन अपने रिश्तेदार के ययां गयीं थीं. वहां से लौटने के क्रम में दोनों चिरिया माइंस से अयस्क लेकर आ रहे एक डंपर से लिफ्ट मांग कर उस पर सवार हो गयीं, लेकिन उक्त डंपर कोलबोंगा गांव के पहले सागवान बागान नामक एक स्थान पर अनियंत्रित होकर एक ओर पलट गया, जिससे डंपर पर सवार दोनों महिलाएं गिर गयीं और घायल हो गयीं. इधर मामले को लेकर मनोहरपुर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.