चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य सतर्कता अधिकारी विदर महंती ने शुक्रवार को चक्रधरपुर रेल मंडल का दौरा किया. दौरे के क्रम में रेल मंडल के वित्त विभाग की कार्यशैली का जायजा लिया. साथ ही विभाग के रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक व सजग किया. श्री महंती ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे में 31 अक्तूबर से सतर्कता जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है.
इसके तहत रेल मंडल के विभिन्न कार्यालयों से संचालित होने वाले कार्यों में पारदर्शिता बनाये रखने के उद्देश्य से पूरे सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यकलापों में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया. साथ ही श्रम कानूनों का उल्लंघन नहीं करने के लिए जागरूक किया गया.