खर्च कटौती. रेलवे ने कार्बन उत्सर्जन कम करने पर दिया जोर
Advertisement
सौर ऊर्जा से मिलेगी सस्ती बिजली, हटेंगे डीजल इंजन
खर्च कटौती. रेलवे ने कार्बन उत्सर्जन कम करने पर दिया जोर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने एवं कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कई निर्देश दिये. चक्रधरपुर : सौर ऊर्जा को बढ़ावा देते हुए कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने को लेकर गुरुवार को केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने अंतरराष्ट्रीय […]
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने एवं कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कई निर्देश दिये.
चक्रधरपुर : सौर ऊर्जा को बढ़ावा देते हुए कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने को लेकर गुरुवार को केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान सभी रेल जोन व मंडलों को कई दिशा-निर्देश दिये. चक्रधरपुर रेल मंडल के सभागार में इस सम्मेलन का सीधा प्रसारण हुआ, जहां मंडल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद समेत सभी रेल अधिकारी मौजूद थे. सुबह 9.55 से 11.15 बजे तक चले सम्मेलन में विश्वस्तरीय विशेषज्ञों द्वारा कार्बन उत्सर्जन कम करने को लेकर कई सुझाव व तकनीक बताये,
जिससे रेलवे को अरबों रुपये की बचत होगी. डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित करने एवं पर्यावरण अनुकूलन के उपायों को अपनाने के मद्देनजर रेलवे ने 1000 मेगा वाट सौर ऊर्जा संयंत्र से बिजली का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है. इसे पूरा करने के लिए रेलवे के पास पर्याप्त बुनियादी ढांचे व भूमि हैं. इस संयंत्र को लगाने के लिए वैश्विक आधार पर निविदा होगी, जबकि क्रियान्वयन रेलवे बोर्ड द्वारा किया जायेगा.
सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली सस्ती होगी. उन्होंने कहा कि 3 रुपये प्रति एक किलो वाट बिजली दर हो सकती है. इससे जहां प्रतिवर्ष हजारों टन कार्बन के उत्सर्जन में कमी आयेगी, वहीं रेल मंडल को करोड़ों रुपये के बिजली बिलों की बचत होगी. श्री प्रसाद ने कहा कि बिजली की खपत कम करने के लिए तमाम उपाय किये जायेंगे. एलइडी बल्बों को एलइडी ट्यूब लाइट में बदला जायेगा.
केंद्रीय रेलमंत्री के सम्मेलन का हुआ सीधा प्रसारण
रेलवे में इलेक्ट्रिक इंजन को दिया जायेगा बढ़ावा
भारतीय रेल में डीजल इंजन के बदले विद्युत इंजन का इस्तेमाल अधिक होगा. डीजल इंजन से कार्बन उत्सर्जन अधिक होता है, वहीं पर्यावरण भी प्रदूषित होता है. इसे लेकर वर्ष 2022 तक रेलवे लाइनों में तेजी से विद्युतीकरण का कार्य होगा. साथ ही सभी लाइनों पर इलेक्ट्रिक इंजन चलाये जायेंगे. डीजल इंजन का अधिक उपयोग करने वाले जोनों को रेल लाइन विद्युतीकरण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
मंडल सभागार में सम्मेलन का सीधा प्रसारण डीआरएम समेत अन्य अधिकारी.
सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने से रेलवे को प्रति वर्ष अरबों रुपये की होगी बचत
सीकेपी रेल मंडल में सौर सयंत्र स्थापित होने से सस्ती होगी बिजली
एलइडी बल्बों को एलइडी ट्यूब लाइट में बदला जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement