चाईबासा : झींकपानी थाने में बुधवार (26 अक्तूबर) को महिला ने मजदूर नेता जॉन मिरन मुंडा के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण और दो बच्चों के जन्म के बाद उसे अपनाने से इनकार करने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के अनुसार विष्टुमपुर गांव की बगानसाई टोला निवासी निम्मी बिरूली की झींकपानी के जोड़ापोखर निवासी जॉन मिरन मुंडा से 2010 में मुलाकात हुई. दोनों अलग-अलग जगहों पर मिलते रहे. दोनों में परेम हो गया.
जॉन ने शादी की बात कह दो दिसंबर 2010 को पहली बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया़ इसके बाद दोनों पति-पत्नी के जौसे रहने लगे. तीन मई 2012 को उसने एक लड़की को जन्म दिया़ इसके बाद पता चला कि जॉन ने दूसरी लड़की से शादी कर ली है़ इसके बावजूद जॉन ने उसे शादी का आश्वासन दिया और साथ रहने लगा. महिला ने 25 नवंबर 2015 को एक लड़के को जन्म दिया़ इसके बाद महिला के परिवार ने जॉन पर रीति-रिवाज से उसे घर ले जाने का दबाव बनाया,
तो जॉन टाल-मटोल करने लगा़ 12 अक्तूबर 2016 को जॉन उसे एग्रिको जमशेदपुर स्थित अपने बड़े भाई के क्वार्टर में ले गया. वहां उसके साथ मारपीट की और शादी का बात करने पर जान से मारने व दोनों बच्चों को छीनने की धमकी दी. घटना की जानकारी उसने अपने रिश्तेदारों को दी़ 17 अक्तूबर 2016 को सामाजिक बैठक हुई़ इमें जॉन ने महिला पर चरित्रहीन का आरोप लगाते हुए दोनों बच्चों को अपनाने से इनकार कर दिया़