सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बांधडीह पंचायत के ठसकपुर गांव में गुरुवार को ग्राम प्रधान सुदर्शन प्रधान की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा आयोजित की गयी. विशेष ग्रामसभा में स्वच्छता, आवास एवं आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बेहतर बुनियादी सेवाएं, पथ निर्माण समेत विभिन्न महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के प्रस्ताव पारित किये गये. मौके पर मुखिया […]
सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बांधडीह पंचायत के ठसकपुर गांव में गुरुवार को ग्राम प्रधान सुदर्शन प्रधान की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा आयोजित की गयी. विशेष ग्रामसभा में स्वच्छता, आवास एवं आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बेहतर बुनियादी सेवाएं, पथ निर्माण समेत विभिन्न महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के प्रस्ताव पारित किये गये.
मौके पर मुखिया पार्वती मार्डी, रोजगार सेवक शंकर सतपती, गणेश मुर्मू, मिहीर केराई, गदाधर प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.
चक्रधरपुर : गुरुवार को बीआरसी चक्रधरपुर से एमडीएम चावल का वितरण किया गया. इस दौरान कई स्कूलों ने चावल का उठाव किया. मालूम हो कि पूर्व में लगातार दो दिनों तक चावल का वितरण किया गया था. इस अवधि में जिन स्कूलों को चावल नहीं मिल पाया था. उन स्कूलों को गुरुवार को चावल दिया गया.