21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1-0 से उदघाटन मैच जीती केनके टीम

टोकलो में दो दिवसीय फुटबॉल मैच का सांसद ने किया उदघाटन चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत टोकलो मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में हो-लैंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा व विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य रतन लाल […]

टोकलो में दो दिवसीय फुटबॉल मैच का सांसद ने किया उदघाटन

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत टोकलो मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में हो-लैंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा व विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य रतन लाल बोदरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पहला मुकाबला तुरामडीह व केनके टीम के बीच खेला गया. मुकाबला काफी रोमांचक रहा. मध्यांतर तक दोनों टीम एक भी गोल नही कर पाया थी. मध्यांतर के बाद केनके की टीम ने एक गोल किया. निर्धारित समय तक तुरामडीह की टीम ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया.
केनके की टीम 1-0 से उदघाटन मैच जीत लिया.
उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद श्री गिलुवा ने कहा कि खेल से खिलाड़ी अपना भविष्य संवार सकते हैं. इसलिए खिलाड़ी खेल को अनुशासन व इमानदारी पूर्वक खेले. उन्होंने खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने की बात कही.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि गणेश तांती, प्रखंड अध्यक्ष श्रीवंत षाड़ंगी, पंडित महतो, दुर्योधन प्रधान, राकेश साह, बुंदा साहु, मंगल हांसदा, सूर्यसिंह हांसदा, रामजनम हांसदा, पोंडे हांसदा, गोला हांसदा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें