किरीबुरु : आदित्यपुर निवासी संजीव डे की पत्नी बेबी डे ने पारिवारिक कलह से तंग आकर राउरकेला स्थित अपनी बहन अनिता राय के मधुसूदन पल्ली स्थित आवास में 14 अक्तूबर की रात फांसी लगा ली. घटना के समय बेबी की बहन व बहनोई पूजा का सामान खरीदने बाजार और उनके बच्चे ट्यूशन गये थे. बेबी के दो बच्चे हैं,
जो पिता के साथ आदित्यपुर में रहते हैं. इस संबंध में घर वालों ने बताया की बेबी का आदित्यपुर रोड नंबर-17, ब्लॉक-69/1/3 में रहने वाले पति संजीव से लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस वजह से बेबी छह माह से राउरकेला स्थित अपनी बहन अनिता के घर रह रही थी. दुर्गापूजा में बेबी का पति परिजनों के प्रयास से राउरकेला में बेबी से मिलने आया था. 19 अक्तूबर को उसे आदित्यपुर ले जाने की बात कही. इस बीच बेबी ने आत्महत्या कर ली. इसकी जांच में पुलिस जुटी है. घटना की खबर पाकर बेबी के पति अपने दोनो बच्चों के साथ राउरकेला पहुंचे.