नोवामुंडी : नोवामुंडी के गितिलिपि रक्षित वन क्षेत्र से यूकेलिप्टिस पेड़ काटते दो तस्करों को रेंजर आनंद बिहारी सिंह ने गिरफ्तार किया है, जबकि आठ तस्कर भागने में सफल रहे. घटनास्थल से 30 हजार मूल्य की लकड़ियां जब्त की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों में बुलबुल महतो (22) व संतोष कारूवा (25) हैं.
दोनों जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सियालजोड़ा निवासी हैं. इस संबंध में दो नामजद व आठ अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. घटना रविवार सुबह साढ़े पांच बजे की है. वनरक्षी विपिन सिंकू वचोकरों सुंडी तथा होम गार्ड के जवानों के साथ छापेमारी की गयी थी.