इतिहास व पॉलिटिकल साइंस में सबसे अधिक विद्यार्थियों का नामांकन
Advertisement
प्रथम मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों का हुआ नामांकन, सेकेंड लिस्ट के विद्यार्थी नहीं पहुंचे विभाग
इतिहास व पॉलिटिकल साइंस में सबसे अधिक विद्यार्थियों का नामांकन चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में पीजी पार्ट वन नामांकन की अंतिम तिथि 29 सितंबर तक ही है. विद्यार्थी के पास मात्र अब एक दिन ही नामांकन के लिये शेष रह गया है. संबंधित विभागाध्यक्ष से संपर्क कर विद्यार्थी अपना नामांकन गुरुवार 4 बजे तक करा […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में पीजी पार्ट वन नामांकन की अंतिम तिथि 29 सितंबर तक ही है. विद्यार्थी के पास मात्र अब एक दिन ही नामांकन के लिये शेष रह गया है. संबंधित विभागाध्यक्ष से संपर्क कर विद्यार्थी अपना नामांकन गुरुवार 4 बजे तक करा सकते हैं. फिलहाल सेकेंड मेरिट लिस्ट का ही नामांकन विवि में हो रहा है. हालांकि यदि विद्यार्थी का नाम प्रथम लिस्ट में निकला है और वे किसी कारण बस अपना नामांकन विभाग में नहीं करा पाया है तो वे भी अपना नामांकन करा सकता है. लेकिन उसके लिये विद्यार्थी को
विभागाध्यक्ष के माध्यम से कुलसचिव के नाम एक पत्र लिखना होगा. विभागाध्यक्ष यदि आवेदन को फाॅरवर्ड करते हैं, तो उसका नामांकन उस विभाग में लिया जायेगा. विद्यार्थी नामांकन से वंचित न हो इसलिए यह निर्णय लिया गया है. सेकेंड मेरिट लिस्ट से 10 प्रतिशत विद्यार्थियों का भी अबतक नामांकन नहीं हो पाया है. विद्यार्थी विभाग नहीं पहुंच रहे हैं. इतिहास विभाग की सेकेंड मेरिट लिस्ट में से अबतक सिर्फ 4 विद्यार्थी का ही नामांकन हुआ है. विवि की ओर से थर्ड मेरिट लिस्ट निकालने की बात अभी तक नहीं कहीं गयी है.
इतिहास व पॉलिटिकल साइंस विभाग में दो शिफ्ट की होगी पढ़ाई. कोल्हान विवि के स्नाकोत्तर इतिहास व पॉलिटिकल साइंस विभाग में अब दो शिफ्ट में पढ़ाई होगी. क्षमता से अधिक दोनों विभाग में विद्यार्थी का नामांकन हो चुका है. जल्द ही दो शिफ्ट में बांटा जायेगा. विवि प्रशासन ने पूर्व से ही तय कर लिया था कि वैसे विभाग में दो शिफ्ट की पढ़ाई होगी जहां 60 से अधिक विद्यार्थियों का नमांकन हुआ है.
सभी विभाग में कक्षाएं आरंभ. पीजी विभाग के सभी विषय के विभागों में कक्षाएं आरंभ हो गयी है. पीजी पार्ट वन के विद्यार्थी निर्धारित समय के तहत विभाग पहुंचकर कक्षा कर रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement