चक्रधरपुर : चक्रधरपुर एनएच-75 स्थित रेलवे क्रोसिंग पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के कार्य में एक बार तेजी आ गयी है. ब्रिज निर्माण में रुकावट बनी बिजली के पोलों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. मालूम हो कि पोल नहीं हटाने से ब्रिज का निर्माण कार्य शिथिल पड़ गया था. पवन चौक से रेलवे फाटक तक कार्य करने में ठेकेदार को काफी परेशानी हो रही थी. एनएच विभाग द्वारा दो माह पूर्व विद्युत विभाग को 13 पोलों हटाने के लिए करीब 10 लाख रुपये का भुगतान किया गया था.
अब पोल हटाने का काम शुरू हो गया है. इधर, विभाग द्वारा उर्दू स्कूल के समीप सोमवार की देर रात तक नया पोल गाड़ने का काम चला. मालूम हो स्थानीय लोग पोल स्थानांतरण को लेकर अड़चन पैदा कर रहे थे. इसके बाद विभाग के कार्यपालक अभियंता शंभू नाथ चौधरी व सहायक अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी को सूचना दी. इसके बाद थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. फिर रात करीब 11 बजे तक पोल गाड़ने का काम चलता रहा. सहायक अभियंता ने कहा कि पोल हटाने का कार्य जल्द पूरा कर लिया जायेगा.