सीसीटीवी से खुलासा . चहारदीवारी के अंदर खड़ा था वाहन
Advertisement
बोलेरो से आये, वैन का टायर खोलकर ले गये
सीसीटीवी से खुलासा . चहारदीवारी के अंदर खड़ा था वाहन जोड़ा का मामला घटना में इस्तेमाल बोलेरो जब्त बड़बिल : जैसे-जैसे पूजा करीब आ रहा है क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार को कलिंगा गेस्ट हाउस में घुस कर अपराधियों ने जहां बड़बिल एआरटीओ की पत्नी से लैपटॉप, मोबाइल व […]
जोड़ा का मामला
घटना में इस्तेमाल बोलेरो जब्त
बड़बिल : जैसे-जैसे पूजा करीब आ रहा है क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार को कलिंगा गेस्ट हाउस में घुस कर अपराधियों ने जहां बड़बिल एआरटीओ की पत्नी से लैपटॉप, मोबाइल व सोने की चेन लूट लिया. वहीं शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने जोड़ा मार्केट स्थित व्यवसायी हेमंत गुप्ता के आवास की चहारदीवारी के अंदर खड़ी महेंद्रा पिकअप के दो टायर खोल कर ले भागे.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
सीसीटीवी की जांच करने पर पता चला कि गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि (2 बज कर 48 मिनट) पर चहारदीवारी के पास एक बोलेरो खड़ी होती है. गाडी से कुछ अज्ञात युवक बाहर निकलते हैं और फिर 8 मिनट बाद 2.56 में महिंद्रा पिकअप वैन का टायर लेकर गाड़ी में बैठ कर निकल जाते हैं. व्यवसायी हेमंत गुप्ता के भाई राहुल गुप्ता ने शुक्रवार को जोड़ा थाना में चोरी का मामला दर्ज कराते हुए सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है.
चोरी में प्रयुक्त बोलेरो जब्त
राहुल गुप्ता द्वारा सीसीटीवी में दर्ज बोलेरो की पहचान करने के बाद पुलिस ने उक्त बोलेरो को जब्त कर लिया है. दूसरी तरफ उसी रात कुमार जोड़ा क्षेत्र से अन्य दो पिकअप वैन के भी पहिये चुरा लिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement