सप्ताह भर में सोनुवा में दूसरी बार हुई है पोस्टरबाजी
Advertisement
सोनुवा में नक्सली पोस्टरबाजी, दहशत
सप्ताह भर में सोनुवा में दूसरी बार हुई है पोस्टरबाजी पहली बर यहां अोड़िया भाषा में लिखे गये पोस्टर फेंके गये सोनुवा : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा बुधवार की रात एक बार फिर से सोनुवा के विभिन्न स्थानों पर पोस्टरबाजी की गयी, जिससें लोगों में दहशत का माहौल है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा […]
पहली बर यहां अोड़िया भाषा में लिखे गये पोस्टर फेंके गये
सोनुवा : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा बुधवार की रात एक बार फिर से सोनुवा के विभिन्न स्थानों पर पोस्टरबाजी की गयी, जिससें लोगों में दहशत का माहौल है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा सोनुवा के हाइस्कूल चौक, जोड़ापोखर-धोलाबनी चौक, निश्चितंपुर आदि कई जगहों पर दर्जनों पोस्टर व बैनर फेंके गये थे. सूचना के बाद गुरुवार सुबह सोनुवा पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने सभी पोस्टर व बैनर जब्त कर लिया.
मालूम हो एक सप्ताह के भीतर नक्सलियों द्वारा सोनुवा में दूसरी बार पोस्टरबाजी की गयी है, जिसमें पहली बार ओड़िया व बंगला भाषा में लिखा गया है. इससे पूर्व 16 सितंबर की रात पोस्टरबाजी की गयी थी. पोस्टर व बैनर में साम्राज्यवादी बहुराष्ट्रीय कंपनियों, राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने, ऑपरेशन ग्रीन हंट सैनिक हमलों की पराजित करने, जल-जंगल-जमीन का आंदोलन तेज करने आदि आदि बातें लिखी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement