दपू रेलवे के एजीएम ने क्रू लॉबी का किया निरीक्षण, कहा
चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक प्रभात सहाय ने चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय का निरीक्षण किया. सोमवार को श्री सहाय ने चक्रधरपुर के रनिंग रूम में कर्मचारियों के रजिस्टर की जांच की. इसके बाद रेल चालक व गार्ड को दिये जाने वाले भोजन सामाग्रियों का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे कॉलोनी एवं रेल आवास की स्थिति को देखा.
इसमें करीब आधा घंटा तक रेल आवास मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. वहीं, नये रेलवे क्रू लॉबी में चालक व गार्ड के ड्यूटी संबंधित तमाम रिकॉर्ड एवं काम पर आने व जाने की पूरी कागजी प्रक्रिया की जांच की.
उन्होंने नये क्रू लॉबी भवन एवं अत्याधुनिक कंप्यूटरीकृत प्रणाली व क्रू मैनेजमैंट सिस्टम (सीएमएस) का निरीक्षण किया. नये मैकेनाइज लाउंड्री के कार्य पद्धति संबंधित तमाम कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की. इस दौरान एडीआरएम नवीन तलवार, सीनियर डीएमइ अजीत कुमार सिंह, सीएमएस डॉ आरके पाणी, सीनियर डीइएन (कोर्डिनेशन) आर शाश्वत, सीनियर डीसीएम एके हलदार, आरपीएफ कमांडेंट अरुण कुमार चौरसिया आदि उपस्थित थे.