मामला सड़क दुर्घटना में मृत जोसेफ पुरती का
Advertisement
शव संग एनएच-75 पर पहुंचे ग्रामीण, चार घंटे जाम
मामला सड़क दुर्घटना में मृत जोसेफ पुरती का भरणडीहा के पास एनएच-75 पर अज्ञात स्कॉर्पियो के कुचलने से हुई थी जोसेफ की मौत बंदगांव : कराईकेला थाना अंतर्गत भरणडीहा के एनएच-75 पर मंगलवार शाम सड़क दुर्घटना में मृत दुमकादा गांव निवासी जोसेफ पुरती (45) के शव के साथ ग्रामीणों ने बुुधवार तड़के चार बजे दोबारा […]
भरणडीहा के पास एनएच-75 पर अज्ञात स्कॉर्पियो के कुचलने से हुई थी जोसेफ की मौत
बंदगांव : कराईकेला थाना अंतर्गत भरणडीहा के एनएच-75 पर मंगलवार शाम सड़क दुर्घटना में मृत दुमकादा गांव निवासी जोसेफ पुरती (45) के शव के साथ ग्रामीणों ने बुुधवार तड़के चार बजे दोबारा एनएच 75 को जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर बीडीओ बदाय सारु एवं नकटी पंचायत के उपमुखिया मिथुन गागराई, दौराय जोंको सुबह करीब अाठ बजे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जाम हटाने की अपील की.
इस दौरान बीडीअो ने मृतक की पत्नी मुक्ता पुरती को 20 हजार रुपये की सहायता देने की बात कही. मौके पर उन्होंने नगद 3000 रुपये दिये तथा शेष राशि जल्द देने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण माने और सुबह करीब आठ बजे जाम खत्म किया गया. मौके पर बीडीओ श्री सारु ने कहा कि मृतक के परिजनों को सभी सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी. उन्हें जल्द ही इंदिरा आवास, विधवा पेंशन एवं अन्य लाभ दिया जायेगा. जाम खत्म होने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया. मालूम हो मंगलवार शाम करीब सात बजे अज्ञात स्कॉर्पियो ने जोसेफ को कुचल दिया था, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने रात 11 बजे तक शव के साथ एनएच 75 जाम कर दिया. विभाग एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा समझाने ग्रामीणों ने सुबह तक के लिए जाम हटा दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement