किरीबुरु : सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान के पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को अनियंत्रित व तेज रफ्तार के डंपर ने सड़क के किनारे खड़े जाइलो वाहन (ओआर 05 एएफ- 8149) को जोरदार धक्का मारा. घटना में जाइलो वाहन के परखच्चे उड़ गये. घटना के समय जाइलो में कोई सवार नहीं था. घटना दिन के 12 बजे की है. जाइलो मालिक सह चालक पांकू सामल ने बताया कि सेल में उनकी बस चलती है. इसका डीजल उक्त पेट्रोल पंप से गया था.
वे पेट्रोल पंप आये हुये थे. उनकी जायलो गाड़ी पेट्रोल पंप के बाहर किनारे में खड़ी थी. इसी दौरान माइनिंग क्षेत्र से आ रहा सेल का डंपर उनकी गाड़ी से टकरा गया. डंपर सतपाल सिंह चला रहा था. दुर्घटना के बाद वह डंपर को लेकर फरार हो गया. सेल अधिकारी दुर्घटना की जांच में जुट गये हैं.