आइसीयू के लिए लिया कमरा, नहीं की वैकल्पिक व्यवस्था
Advertisement
मेल वार्ड से हटाये 18 बेड जमीन पर हो रहा इलाज
आइसीयू के लिए लिया कमरा, नहीं की वैकल्पिक व्यवस्था महिला वार्ड में एक बेड पर दो मरीज चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल प्रशान की अदूरदर्शिता का खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है. अस्पताल के पुरुष वार्ड से 18 बेड कम करने के कारण अब मरीजों को इलाज जमीन और बेंच पर कराना पड़ रहा […]
महिला वार्ड में एक बेड पर दो मरीज
चाईबासा : चाईबासा सदर अस्पताल प्रशान की अदूरदर्शिता का खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है. अस्पताल के पुरुष वार्ड से 18 बेड कम करने के कारण अब मरीजों को इलाज जमीन और बेंच पर कराना पड़ रहा है. आलम यह है कि मौसमी बीमारी के इस दौर में संख्या बढ़ने से महिला वार्ड में एक बेड पर दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है
मेल वार्ड से हटाये 18 बेड…
पुरुष वार्ड में 38 बेड थे, कर दिये गये 20 : अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार सदर अस्पताल के दो कमरों में पहले पुरुष वार्ड चलता था. इनमें एक कमरे में 20 व दूसरे कमरे में 18 बेड थे. अस्पताल प्रबंधन ने 18 बेडवाले कमरे को आइसीयू में तब्दील कर दिया. इसके कारण पुरुष वार्ड में अब सिर्फ 20 बेड रह गये हैं. पुरुष वार्ड में अचानक बेड की संख्या करीब आधा करने के कारण मरीजों का जमीन पर इलाज किया जा रहा है.
महिला वार्ड : एक बेड पर दो मरीज का इलाज : सदर अस्पताल के महिला वार्ड में 20 बेड हैं. मौसमी बीमारी के कारण अधिक मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐसे में महिला वार्ड में एक बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इससे संक्रमण का खतरा रहता है. इसे लेकर मरीज व नर्स में कई बार विवाद भी हुआ है. कई बार मरीज की स्थिति थोड़ी ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जा रहा है. बुधवार रात को सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को बेड के अभाव में भर्ती नहीं किया जा सका.
अचानक रोगी बढ़ गये हैं. इस कारण बेड की समस्या हो गयी है. इससे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
डॉ उगेश्वर राम, सिविल सर्जन
बाहर जाओ या जमीन पर इलाज कराओ : सोनुवा थानांतर्गत सरजोमडी निवासी बासु कोड़ा (60) ने बताया कि वह गुरुवार को चाईबासा सदर अस्पताल में इलाज के लिए आया. बेड खाली नहीं होने के कारण चिकित्सक रेफर कर रहे थे. बाहर जाने के पैसे नहीं थे. इस कारण जमीन पर इलाज हो रहा है. राजनगर थानांतर्गत कुजू के मोदी निवासी मरीज डिबी बानरा (55) ने बताया कि कुछ दिनों से सिर दर्द व बुखार है. गुरुवार की दोपहर एक बजे चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचा. यहां पता चला कि अस्पताल में बेड कम है. मरीजों की संख्या काफी है. इसके कारण जमीन पर इलाज किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement