21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वादा पूरा कर ब्योरा दे, कंपनी पर भरोसा नहीं

झींकपानी. एससी प्रदूषण क्लियरेंस पर जनसुनवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा जनसुनवाई में उपस्थित ग्रामीण . संबोधित करते एसीसी के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि, प्रशासन, ग्रामीण व कंपनी के पदाधिकारी हुए शामिल झींकपानी : झींकपानी के सीसीडब्ल्यू क्लब में शनिवार को एसीसी प्रदूषण क्लियरेंस को लेकर जन सुनवाई शुरू होते ही ग्रामीणों ने इसका विरोध कर […]

झींकपानी. एससी प्रदूषण क्लियरेंस पर जनसुनवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा

जनसुनवाई में उपस्थित ग्रामीण . संबोधित करते एसीसी के पदाधिकारी
जनप्रतिनिधि, प्रशासन, ग्रामीण व कंपनी के पदाधिकारी हुए शामिल
झींकपानी : झींकपानी के सीसीडब्ल्यू क्लब में शनिवार को एसीसी प्रदूषण क्लियरेंस को लेकर जन सुनवाई शुरू होते ही ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया. इसके बाद बिना किसी नतीजा के जन सुनवाई स्थगित कर दी गयी. ग्रामीणों व रैयतों ने कहा कि कंपनी पहले क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा दे. रैयतों को नौकरी व मुआवजा, स्थानीय बेरोजगारों को शिक्षा, नौकरी पेयजल, सिंचाई, स्वास्थ्य सं संबंधित किये गये वादों को पूरा कर दिखाये.
इसके पश्चात जन सुनवाई के माध्यम से अपनी बात रखे. ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में कंपनी ने किया वादे पूरे नहीं किये. इस कारण ग्रामीणों को कंपनी पर भरोसा नहीं है. ब्लास्टिंग से घरों व स्कूलों में दरार सहित कई मुद्दे उठे. जनसुनवाई में एडीसी जयकिशोर प्रसाद, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के आरएन कश्यप व सुरेश पासवान मौजूद रहे. ग्रामीणों ने राजंका लाइम स्टोन खदान में हो रही ब्लास्टिंग से घरों व विद्यालयों में पड़ रही दरार, गुमड़ा नदी में डस्ट व गंदगी का मामला, कंपनी की ओर से जगह-जगह बनाये गये कचरा के टीलों, सिंचाई मामला, पेयजल आदि पर कंपनी के अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई. जन प्रतिनिधि से अधिक मुखर दिखे ग्रामीण. जन सुनवाई में पंचायत प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि से ज्यादा मुखर ग्रामीण दिखे. राजंका, कोंदोवा व दोकट्टा के लोगों को बोलने का अवसर मिला, तो नीमडीह, चालगी, कुदाहातु व जोड़ापोखर के ग्रामीणों ने भी कंपनी के विरोध में बोलना शुरू कर दिया. इस दौरान मुख्य रूप से रसिका हेस्सा, बिरसा हेस्सा, मानकी हेस्सा, लेंबवती होनहागा, अनीता पूरती, जय सिंह होनहागा, गंगा डाहंगा, रोबिन हेस्सा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. इसके पूर्व 28 मई की जन सुनवाई भी ग्रामीणों के विरोध के कारण स्थगित कर दी गयी थी. जन सुनवाई के माध्यम से प्रदूषण क्लियरेंस लेकर कंपनी को राजंका लाइम स्टोन माइंस का लीज के लिए कदम आगे बढ़ाना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें