27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर. दपू रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस का अभिनंदन समारोह

चक्रधरपुर : क्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस द्वारा चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंडल संयोजक जहांगीर हक ने तृणमूल कांग्रेस के नये सेंट्रल ऑफिस बेयरर (सीओबी)अजय कुमार झा एवं केएम खंडाइत का अभिनंदन किया. मौके पर सीओबी श्री झा ने कहा कि बेहतर […]

चक्रधरपुर : क्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस द्वारा चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंडल संयोजक जहांगीर हक ने तृणमूल कांग्रेस के नये सेंट्रल ऑफिस बेयरर (सीओबी)अजय कुमार झा एवं केएम खंडाइत का अभिनंदन किया. मौके पर सीओबी श्री झा ने कहा कि बेहतर कार्यशैली से संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे.

उन्होंने कहा कि रेलवे के कई यूनियन रास्ते से भटक चुकी हैं और लोग उन यूनियनों पर विश्वास करना भूल चुके हैं. श्री झा ने कहा कि कार्यकर्ता से ही संगठन में मजबूती आती है. केएम खंडाइत ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के स्वच्छ क्रियाकलाप ने काफी प्रभावित किया है. निस्वार्थ भाव से संगठन को विस्तार करने का काम करुंगा.

मालूम रहे कि दपू रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह पश्चिम बंगाल सरकार के एमएलए तमोनस घोष ने टाटा के चीफ गुड्स सुपरवाइजर अजय कुमार झा व चक्रधरपुर के मुख्य कार्यालय अधीक्षक केएम खंडाईत को सेंट्रल ऑफिस बेयरर घोषित किया. समारोह में कुमारी अनसुइया, पूनम राणा, के जानकी, बिमला जोंको, एंथोनी, आरके सिंह, मो अशरफ, के कृष्णा, एमएस लागुरी, एल हेंब्रम, बीबी प्रसाद, आनंद तांती, संजय कुमार, बी सरेन, बी महापात्रा, बी मुखी, महेश्वर राव, आरके सिंह व गोपी मुखी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें