चाईबासा : जिला मोमिन कांफ्रेंस गुरुवार को अब्दुर्रज्जाक अंसारी के जन्म दिवस पर ईदगाह परिसर में 100 असहाय गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित सदस्यों ने अब्दुर्रज्जाक के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए गरीबों के लिये उनके द्वारा किये गये कायों को याद किया.
इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक अनसारूल हक, एम बिहारी, मो अली किले, आफताब आलम ने कार्यक्रम को संबोधित किया. मोके पर असलम मंसुरी, फैज अहमद, मो राजू, मो अकबर, मो असगर, सिकंदर आलम, मो छोटु, आबिद हुसैन, नवाजिश इलाही, शोएब जावेद, इरशाद खान, मो इसफाक, मो नवाब, सलाम नवाब आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन मो काशईमुद्दीन ने किया.