सोनुवा : पंचायत व रोजगार सेवक 15 जुलाई को प्रखंड में निर्मित सभी डोभा के किनारे दस-दस पौधा लगायें . इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कारवाई की जायेगी. उक्त बातें मंगलवार को गुदड़ी के बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत सेवक व मनरेगा कर्मियो की बैठक में कही.
बैठक में बीडीओ श्री सिन्हा ने प्रत्येक गांव, पंचायत के प्रखंड में कमल क्लब का गठन करने का भी निर्देश दिया. कमल क्लब का गठन की प्रक्रिया 16 से 30 जुलाई के बीच की जायेगी. बैठक में प्रमुख सोमा रूगु, मुखिया दुनु लोमगा, सुखलाल सोय, पंचायत सेवक परशुराम तुबिद, पांडा मुंडरी, मनोज तांती आदि उपस्थित थे.