मनोहरपुर. तमिलनाडु प्रशिक्षण के लिए ले जा रही थी एक संस्था, नहीं वैध कागजात
Advertisement
19 युवतियों को एलेप्पी से उतारा
मनोहरपुर. तमिलनाडु प्रशिक्षण के लिए ले जा रही थी एक संस्था, नहीं वैध कागजात सभी युवतियां जगन्नाथपुर व चक्रधरपुर की रहनेवाली मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड आजसू अध्यक्ष घनश्याम बड़ाइक ने एनजीओ मंथन संस्था की ओर से प्रशिक्षण के लिए तमिलनाडु के पेरेंदुराई लेकर जा रहे पांच युवती व एक युवक को मनोहरपुर स्टेशन में सोमवार […]
सभी युवतियां जगन्नाथपुर व चक्रधरपुर की रहनेवाली
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड आजसू अध्यक्ष घनश्याम बड़ाइक ने एनजीओ मंथन संस्था की ओर से प्रशिक्षण के लिए तमिलनाडु के पेरेंदुराई लेकर जा रहे पांच युवती व एक युवक को मनोहरपुर स्टेशन में सोमवार को उतार लिया है. सभी को जीआरपी थाने में रखा गया है, जबकि अन्य 14 युवती व एक युवक को राउरकेला स्टेशन में उतारा गया है. उन्हें मनोहरपुर लाने का प्रयास किया जा रहा है.
इधर घटना की खबर मिलते ही बीडीओ देवेंद्र कुमार , सीओ कुशलमय केनेथ मुंडू, मनोहरपुर थाना प्रभारी गिरवर धारी प्रसाद केसरी आदि जीआरपी थाना पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. सभी युवतियां जगन्नाथपुर व चक्रधरपुर की हैं. वहीं संस्था के प्रतिनिधि आज़ाद अली को अभी जीआरपी थाने में रखा गया है.
क्या है मामला:जानकारी के अनुसार एनजीओ मंथन जगन्नाथपुर व चक्रधरपुर के कुल 19 युवती व 2 युवकों को सिलाई का प्रशिक्षण देने के लिए पेरेंदुराई टाटा-एलेप्पी ट्रेन से ले जाया जा रहा था. उसी ट्रेन से आजसू के प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम बड़ाइक अपने साथियों के साथ मनोहरपुर आ रहे थे.
ट्रेन के गोइलकेरा पहुंचने पर उनकी नजर इन लोगों पर पड़ी. पूछताछ की गयी. परंतु संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने 5 युवतियों व जगन्नाथपुर के कोटगढ़ निवासी गुरुवा मुंडा को मनोहरपुर स्टेशन पर उतार लिया और इन्हें आरपीएफ थाना को सुपुर्द कर दिया. आरपीएफ ने इन्हें जीआरपी थाना के पास भेज दिया है.
संस्था ने पास नहीं थे आवश्यक दस्तावेज
बीडीओ व सीओ ने जांच की तो युवतियों को ले जा रही संस्था के पास संतोषजनक दस्तावेज नहीं मिले. संस्था सिर्फ एसपी, डीसी, जगन्नाथपुर थाना व बीडीओ कार्यालय को सूचना देकर ले जा रही थी. प्रशासन से अनुमति नहीं ली गयी थी. साथ ही श्रम विभाग की ओर से जारी किया जानेवाला ग्रीन व यलो कार्ड भी नहीं मिला. साथ ही संस्था का एमओयू 2014 में ही खत्म हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement