चक्रधरपुर : रोटरी क्लब चक्रधरपुर के नये अध्यक्ष बलराज हिंदवार बनाये गये हैं. रविवार को मां अमीया देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित क्लब स्थापना कार्यक्रम 2016-17 में बलराज हिंदवार समेत पूरी टीम ने शपथ ली. अध्यक्ष श्री हिंदवार के अलावे प्रफुल्ल पाठक दूसरी बार सचिव बनाये गये. चाईबासा से आये इंस्टॉलेशन अधिकारी सुनीत खिरवाल ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलायी.
मौके पर श्री खिरवाल ने रोटरी क्लब के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा रोटेरियन होना अपने आप में गर्व का अहसास कराता है. उन्होंने चक्रधरपुर के रोटेरियनों को टीम वर्क के साथ काम करने और समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल करने को कहा गया. नये अध्यक्ष बलराज हिंदवार ने कहा जिस उम्मीद के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे. मौके पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनायी और कहा रोटरी क्लब से जुड़ने का उद्देश्य समाज सेवा करना है. कार्यक्रम का संचालन प्रफुल्ल पाठक तथा धन्यवाद ज्ञापन विनोद भगेरिया ने किया.
मौके पर प्रवीर प्रमाणिक, एचबी राठौर, मदन लाल गुप्ता, सुशील मुंधड़ा, आर श्रवण राव, माधुरी प्रमाणिक, विशाखा भगेरिया, अनिता हिंदवार आदि मौजूद थे.