कोटुवां. गांव के विकास को लेकर ग्रामीणों ने लिए कई निर्णय, कहा
Advertisement
विकास कार्यों की करेंगे निगरानी
कोटुवां. गांव के विकास को लेकर ग्रामीणों ने लिए कई निर्णय, कहा कोटुवां के ग्रामीणों ने सभा कर गांव के विकास में बढ़-चढ़कर सहयोग देने का निर्णय लिया. चक्रधरपुर : रविवार को कोटुवां गांव के ग्रामीणों की एक आम सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता ग्राम मुंडा देवेंद्र हेंब्रम ने की. सभा के दौरान ग्रामीणों ने गांव […]
कोटुवां के ग्रामीणों ने सभा कर गांव के विकास में बढ़-चढ़कर सहयोग देने का निर्णय लिया.
चक्रधरपुर : रविवार को कोटुवां गांव के ग्रामीणों की एक आम सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता ग्राम मुंडा देवेंद्र हेंब्रम ने की. सभा के दौरान ग्रामीणों ने गांव हित में कई अहम निर्णय लिये. साथ ही गांव के विकास में बढ़-चढ़कर सहयोग दने का निर्णय लिया गया. सभा में तय किया गया कि हर घर में पांच-पांच पौधे लगाये जायेंगे, जिसकी देखरेख भी जिम्मेदारी से की जायेगी. गांव में चल रहे मनरेगा समेत अन्य विकास के कार्यों की निगरानी की जायेगी.
साथ ही उन्हें समय पर पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा. इसके अलावा आम राय से रूपेसी प्रधान को ग्राम स्वास्थ्य सहिया के रूप में चयन किया गया. इससे पूर्व यह पद रिक्त था. प्राथमिक विद्यालय कोटुवां से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के संदर्भ में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया.
इसके अलावा ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि गांव में साफ-सफाई का पूरी ख्याल रखा जायेगा. बैठक में मुखिया मेजो हेंब्रम, उपमुखिया सुनीता जामुदा, पूर्व मुखिया पीरू हेंब्रम, देवेंद्र हेंब्रम, पीतांबर महतो, अपराजित प्रधान, मधु प्रधान, करन सिंह, मानादेव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement