विरोध. गवर्मेंट कॉलेज, झींकपानी का नाम बदलने की मांग
Advertisement
छात्रों ने प्रिंसिपल-शिक्षकों के घर में जड़ दिया ताला
विरोध. गवर्मेंट कॉलेज, झींकपानी का नाम बदलने की मांग प्रिंसिपल का पुतला दहन कर किया विरोध दोपहर साढ़े तीन बजे पुलिस ने समझाकर खोलवाया ताला गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में टेक्नो इंडिया नाम से मिलता है प्रमाण पत्र झींकपानी : कॉलेज का नाम बदलने की मांग पर आंदोलित गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, झींकपानी के छात्रों ने सोमवार […]
प्रिंसिपल का पुतला दहन कर किया विरोध
दोपहर साढ़े तीन बजे पुलिस ने समझाकर खोलवाया ताला
गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में टेक्नो इंडिया नाम से मिलता है प्रमाण पत्र
झींकपानी : कॉलेज का नाम बदलने की मांग पर आंदोलित गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, झींकपानी के छात्रों ने सोमवार को प्रिंसिपल को पुतला फूंका. वहीं प्रिंसिपल व शिक्षकों के आवास में बाहर से ताला जड़ दिया. हालांकि विद्यार्थियों ने बुजुर्ग व अस्वस्थ शिक्षकों के घरों में ताला नहीं जड़ा. सूचना पाकर झींकपानी पुलिस ने दोपहर 3.30 बजे छात्रों को समझाकर ताला खुलवाया. इसके बाद छात्र धरना पर बैठ गये.
गौरतलब हो कि विद्यार्थी बीते 18 जून से आंदोलन पर है. कॉलेज में पढ़ाई ठप है. छात्रों की मांग है कि उन्हें प्रमाण पत्र गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम से दिया जाये, जबकि उन्हें प्रमाण पत्र टेक्नो इंडिया के नाम से दिया जा रहा है. इससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. उक्त मांग को लेकर विद्यार्थी दो साल से आवाज उठा रहे हैं. इस संबंध में जिले के वरीय पदाधिकारियों के समक्ष छात्रों ने अपना पक्ष रखा, लेकिन नतीजा नहीं निकला. झारखंड सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से 26 मई 2015 को पत्रांक 1126 के माध्यम से टेक्नो इंडिया के डीजीएम को कॉलेज का नाम बदलने को कहा गया. इसके बाद टेक्नो इंडिया ट्रस्ट कोलकाता ने सिर्फ कॉलेज के प्रवेश द्वार पर गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज का बोर्ड लगाने सहित कुछ नहीं किया है. छात्रों ने बताया कि वे फॉर्म गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम से प्राप्त कर भरते हैं. किंतु छात्रों को अब भी टेक्नो इंडिया का प्रमाण पत्र दिया जाता है. विद्यालय में 800 छात्र-छात्राएं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इसके बावजूद टेक्नो इंडिया के डायरेक्टर कृणाल गांगुली ने छात्रों की सुधि नहीं ली. छात्रों के मुताबिक कॉलेज के एडमिशन अधिकारी देवव्रत राहा पूरी तरह से तानाशाह हैं. छात्रों ने कहा कि वे अपने कैरियर से समझौता नहीं करेंगे. उनकी मांग जबतक पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement