19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली जोहन बरजो उर्फ सलीम गिरफ्तार

चक्रधरपुर : जिला पुलिस ने सोनुवा से एक पीएलएफआइ नक्सली को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर बंदगांव के पोडेंगेर जंगल से बड़ी संख्या में हथियार व विस्फोटक बरामद हुए हैं. सोमवार को बंदगांव थाना परिसर में एसपी डॉ एस माइकल राज ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोनुवा […]

चक्रधरपुर : जिला पुलिस ने सोनुवा से एक पीएलएफआइ नक्सली को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर बंदगांव के पोडेंगेर जंगल से बड़ी संख्या में हथियार व विस्फोटक बरामद हुए हैं. सोमवार को बंदगांव थाना परिसर में एसपी डॉ एस माइकल राज ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोनुवा थाना क्षेत्र के सालगाबुरू गांव के कमरोरा टोला से पीएलएफआइ सदस्य जोहन बरजो उर्फ सलीम को गिरफ्तार किया गया.

उसकी निशानदेही पर बंदगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पोडेंगेर से तीन किमी अंदर मसुरीपोदा जंगल से हथियारों का जखीरा व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गये हैं. खूंटी, सिमडेगा, चाईबासा, गुमला के बीहड़ में जैप, झारखंड जगुवार व जिला पुलिस बल द्वारा पिछले 20 दिनों से पीएलएफआइ नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त रूप से सघन कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी दौरान पीएलएफआइ सदस्य जोहन बरजो को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर मसुरीपोदा जंगल में जमीन के अंदर एक प्लास्टिक की पानी टंकी में छिपा कर रखे हथियार व विस्फोटक बरामद किये गये.
बांग्लादेशियों को चिह्नित करने के लिए बने आयोग
भाजपा का मिशन 2019. पार्टी ने लिया संकल्प, कई राजनीतिक प्रस्ताव पारित
दुमका से संजीत/आनंद
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया गया. राजनीतिक प्रस्ताव पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह राजमहल विधायक अनंत ओझा और वरीय नेता जेबी तुबिद ने पेश किया. प्रस्ताव जो पेश किया गया वह पूरी तरह से केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के इर्द-गिर्द घूमता रहा. वहीं संताल परगना का विकास पर विशेष फोकस किया गया. पार्टी की ओर से जनता के हित में टास्क भी दे दिया.
प्रस्ताव पेश करते हुए श्री ओझा ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये की स्थिति संतालपरगना में अलार्मिंग हो गयी है. इस कारण जनसंख्या असंतुलन हो गया है. कुछ राजनीतिक दल के लोग सेक्यूलरिज्म का हवाला देकर ऐसे घुसपैठिये का समर्थन कर उन्हें बसाने की वकालत कर रहे हैं. इसलिए सरकार इसे गंभीरता से ले और बांग्लादेशी घुसपैठिये को बाहर निकालने के लिए आयोग का गठन या स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करे. इसके लिए राज्य सरकार केंद्र से मिलकर पहल करे. पूरे प्रस्ताव में सरकार के निशाने पर विपक्ष और झारखंड नामधारी पार्टियां रही.
बाबूलालजी को घर के लोग ही नकारा : बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बाबूलाल जी को तो घर के लोग ही नकार चुके हैं
बांग्लादेशियों को चिह्नित…
तो राज्य की जनता कैसे अपनायेगी. इसलिए वे बिहार और झामुमो की शरण में जा रहे हैं. झारखंड में एक मात्र पार्टी बची है भाजपा. लोगों को अब विश्वास हो गया है कि झारखंड का विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है.
आदिवासी-गैरआदिवासी के बीच सामंजस्य बिठाकर होगा विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का संकल्प है सबका साथ-सबका विकास. संताल परगना के विकास के प्रति सरकार वचनबद्ध है. इतने दिनों तक झारखंड नामदार बड़े-बड़े नेताओं को संताल की जनता ने जिताया, मंत्री बनाया, मुख्यमंत्री बनाया. लेकिन सबने सिर्फ स्वार्थसिद्धी की. किसी ने इनके विकास के बारे में नहीं सोचा. इसलिए सरकार आदिवासी-गैरआदिवासी के बीत सामंजस्य बिठाकर विकास करेगी.
संताल के लिए बनेगा अलग ब्लू प्रिंट
उन्होंने कहा कि संताल पिछड़ा इलाका है. इसलिए संताल पर सरकार ज्यादा फोकस कर रही है. जल्द ही संताल के विकास का ब्लू प्रिंट अलग से हम बनायेंगे. मुख्य सचिव, एमपी और एमएलए के साथ बैठकर इस इलाके के यहां के आदिवासियों के विकास की कार्ययोजना बनायेंगे. उसी अनुरूप काम होगा. एक-एक लोगों के लिए काम होगा.
2018 तक विकसित राज्य की श्रेणी में होगा झारखंड
मुख्यमंत्री ने कहा कि फेज वाइज सभी कुछ होगा. टारगेट हम ऊंचा रखते हैं, रखना भी चाहिए, जितना भी अचीवमेंट हुआ, वह सराहनीय है. एक साल में सबकुछ नहीं हो सकता है. विकास की गति और तेज होगी. जनता के सहयोग से विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे और 2018 तक झारखंड विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा होगा, यह संकल्प पार्टी ने लिया है.
हारने वाला व्यक्ति आत्मसंतोष के लिए आरोप लगाता है
राज्यसभा चुनाव में आरोप के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हारने वाला हर व्यक्ति आत्मसंतोष के लिए आरोप लगाता है. चुनाव आयोग और कानून व्यवस्था अपना काम करती है. इस पर सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है. प्रेस कांफ्रेंस में झारखंड प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, मंत्री रणधीर सिंह सहित कई नेता मौजूद थे. प्रेस कांफ्रेंस में जनजातीय मोर्चा के अध्यक्ष समीर उरांव, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल और दुमका मीडिया प्रभारी विजय कुमार मौजूद थे.
झामुमो मुक्त होगा संताल परगना, कांग्रेस, झाविमो, जदयू साफ, सिर्फ प्रतिक्रिया देनेवाली पार्टी : रघुवर
संगठन ने सरकार को दिया टास्क
बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण संताल परगना में जनसंख्या असंतुलन
देश को पिछड़ा करने वाली पार्टी कांग्रेस, संताल को पीछे ढकेलने वाली पार्टी झामुमो
प्रस्तावों के मुख्य अंश
केंद्र व राज्य सरकार जो भी योजनाएं हैं, जो कार्यक्रम हैं, उसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यक्रम करेगी.
संताल व आदिवासियों के समग्र विकास के लिए बने कार्य योजना
धनबाद में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय खुले
जनजातियों के विकास के लिए आदिवासी विकास परिषद का हो गठन
विस्थापितों की समस्या समाधान के लिए सरकार बनाये ठोस नीति
प्रस्ताव में नरेंद्र मोदी और रघुवर दास के प्रयासों की सराहना
स्थानीय नीति का निर्धारण सरकार बड़ी उपलब्धि
प्रस्ताव में संगठन ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धि बतायी गयी
भाजपा के निशाने पर रहे झारखंड नामधारी पार्टियां
प्रस्तावों के अंश…
आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने और नव निर्माण पर जोर
जल संरक्षण के लिए डोभा निर्माण और योजना बनाओ अभियान ऐतिहासिक कदम
शिक्षा व कौशल विकास के लिए 11 जिले में महिला कॉलेज की स्थापना, सभी जिले में मॉडल कॉलेज, संताल के सभी जिले में महिला कॉलेज, रक्षा शक्ति विश्व विद्यालय, महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की पहल बेहतर कदम
पार्टी ने दो सूत्री कार्यक्रम बनाया : जल संरक्षण और पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ
ऊर्जा के क्षेत्र में ट्रांसमिशन लाइन को दुरुस्त करके गांवों तक बिजली पहुंचाने के लिए काम हो
कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी, न हो तिरस्कार
भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जन सहयोग से, उनके बीच विकास के किरण पहुंचा कर मिशन 2019 के लिए संकल्प लिया है. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं से संताल परगना को भाजपा का अभेद किला बनाने का आह्वान किया. इसके लिए उन्होंने जनजातीय समाज तक जाने और उनकी दु:ख-तकलीफ को समझने पर बल दिया. पार्टी के मिशन 2019 पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पास संतालपरगना की सभी 18 सीटें होगी और यह इलाका ठीक उसी तरह झामुमोमुक्त होगा, जिस तरीके से देश कांग्रेसमुक्त हुई है.
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के सफल दो साल के कार्यकाल व अपनी सरकार की अब तक की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमें अपने विकास अभियान को जन अभियान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और इसके लिए प्रदेश, जिला व मंडल मुख्यालयों से निकलना होगा तथा योजनाओं को जनता तक पहुंचाना होगा. नेताओं से कहा कि वे कार्यकर्ताओं से संपर्क बनाये रखें. पार्टी सत्ता में है, तो इसमें कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है. कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी है, इसलिए उनका तिरस्कार न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें