सोनुवा : सोनुवा प्रखंड के पनसुवां गांव में गुरुवार को ग्रामीणों की एक बैठक अायोजित की गयी. बैठक में डीपीओ जेजेबी तिर्की के अलावा जिला मत्स््य मत्सय पदाधिकारी नीलम सरोजिनी व बीडीओ प्रवेश कुमार साव उपस्थित थे. बैठक में डीपीओ जेजेबी तिर्की ने कहा कि पनसुवां डैम के विकास के लिए योजनाएं बनायी जायेगी.
जिससें पनसुवां डैम की तसवीक सुधरेगी. यहां पर मछली पालन करने की योजना है. जिसके माध्यम से यहां बेरोजगार युवक–युवतियों रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके लिए उन्होंने सभी गांव में समिति का गठन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समिति के द्वारा ही मछली पालन किया जायेगा.
इसके अलावा श्री तिर्की ने कहा कि डैम को पर्यटना स्थल के रूप में विकसित किया जायेेगा. जिसके माध्यम से भी यहां के लोग रोजगार पा सके. बैठक के बाद सभी पदाधिकारियों ने डैम का निरीक्षण किया. मौके पर बोयकेड़ा पंचायत के मुखिया अनिता डांगिल, पूर्व मुखिया अमित अंगरिया, अर्जुन महापात्र, पचांयत सेवक उत्तरा नायक, जनसेवक लक्ष्मीकांत महतो, रोजगार सेवक राउतु पूर्ति के अलावा काफी ग्रामीण उपस्थित थे.