चाईबासा : बाइक की टक्कर से नोवामुंडीके पुरतीदिघिया निवासी लखन पुरती की मौत हो गयी जबकि बड़ाजामदा भट्ठीसाई निवासी मुन्ना लोहरा को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दुर्घटना सोमवार की दोपहर हाटगम्हरिया के कासिम बाजार चौक के आगे पुल के पास हुई. सोमवार की सुबह लखन अपने चार साथियों के साथ हाटगम्हरिया बैल खरीदने आया था. बैल खरीदकर जब वे वापस लौट रहे थे तभी पीछे से बाइक (जेएच06पी 6526) से तेज रफ्तार में आ रहे मुन्ना ने लखन को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. हाटगम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र से चाईबासा लाने के क्रम में लखन ने दम तोड़ दिया. मुन्ना का इलाज अस्पताल में चल रहा है.