चक्रधरपुर : चेस एकाडेमी में आयोजित 21वां वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को तीसरे चक्र की समाप्ति पर पांच खिलाड़ी तीन अंक लेकर शीर्ष पर हैं. इनमें प्रियंका कुमारी, प्रीतेश मेहता, अकंख्या दास, रमा कुमारी, कमल देवनाथ शामिल हैं. प्रतियोगिता के तीसरे चक्र में प्रियंका कुमारी ने सैकत दत्ता को, प्रीतेश मेहता ने मनीष शर्मा को, रमा कुमारी ने मनदीप मुखी को,
कमल देवनाथ ने उमेश सोना तांती को व अकंख्या दास ने अन्नया दास को हरा कर एक अंक की बढ़त बनायी. चौथे चक्र में पहली बिसात पर प्रियंका कुमारी (3) व प्रीतेश मेहता (3), दूसरी बिसात पर अकंख्या दास (3) व रमा कुमारी (3), तीसरी बिसात पर कमलदेवनाथ (3) व राजेश कुमार (3) खेल रहे हैं. वहीं चौथी बिसात पर मनीष शर्मा (2) व सुबोध मजूमदार (2), पांचवीं बिसात पर सुबोध मुखी (2) व सैकत दत्ता (2), छठवीं बिसात पर मनदीप मुखी (2) व उमेश सोना तांती (2) एवं सातवीं बिसात पर राहुल मुखी (2) व सारस्वत पॉल (2) खिलाड़ी खेल रहे है. मालूम रहे कि शतरंज प्रतियोगिता में कुल छह चक्र खेला जाना है.