गुवा थाना क्षेत्र : अगरवा नदी में तैर रही है लाश
नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते घटनास्थल पर नहीं जा रही पुलिस
किरीबुरू : नक्सल प्रभावित गुवा थाना क्षेत्र के बुंडू गांव के पुजारी जरका अंगारिया (55) समेत तीन लोगों की हत्या कर उनके शव बोरे में बांध कर अगरवा नदी में फेंक दिये गये हैं. मरने वाले अन्य दो लोगों के नामों का खुलासा नहीं हो सका है.
सभी मृतक बुंडू गांव के ही हैं. पुलिस को भी नदी में शव होने की सूचना मिली है, लेकिन नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण पुलिस अब तक घटनास्थल नहीं पहुंची है.
जरका अंगारिया इलाके में पूजा-पाठ कराता था. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है. बोरे में बंद तीनों शव नदी किनारे एक ही स्थान पर फंसे हुए है. इन हत्याओं के पीछे अंधविश्वास अथवा आपसी विवाद होने की बात तो कही जा रही है पर इसके पीछे नक्सलियों का हाथ होने से भी इनकार नहीं किया जा रहा है.
दूसरी ओर पुलिस को भी नदी में शव होने की सूचना मिली है. लेकिन किसी भी व्यक्ति के क्षेत्र से लापता होने अथवा हत्या की शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है. लिहाजा पुलिस सूचना को पुष्ट करने में लगी हुई है.
पुलिस को मिली हत्या की जानकारी, जांच जारी
नक्सल प्रभावित है गांव
बुंडू गांव आज भी पूरी तरह नक्सल प्रभावित है. आये दिन नक्सली गतिविधि इस गांव में देखी जाती है. पुलिस द्वारा ऑपरेशन चलाये जाने पर नक्सली भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर यहां से भाग निकलते हैं.
पिछले दिनों भी इसी क्षेत्र के घाटकुड़ी गांव में एक युवक की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने कुछ ग्रामीणों को बुलाकर स्थिति जानने की कोशिश की थी, लेकिन कोई ग्रामीण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था.