चाईबासा : भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति कुमारडुंगी द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस एवं नववर्ष सप्ताह के अवसर पर ग्राम बेड़ामुंदुई में गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का शुभारंभ संगठन मंत्र एवं गायत्री मंत्र से किया गया. मौके पर मुखिया संगीता हेस्सा ने कहा कि आज समाज में महिलाएं घर से बाहर निकलकर कई रचनात्मक कार्य कर रही हैं. इस अवसर पर त्रिवेदी गोप एवं अमित कुमार हेंब्रम ने भी महिला दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये.
रविवार 10 अप्रैल को कुमारडुंगी प्रखंड समिति द्वारा ग्राम बेड़ामुंदुई बामेदीरी चौक मैदान में योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. मौके पर बुधराम हेंब्रम, समुंतला गोप, रधुमणी गोप, अमित कुमार, रमेश गोप, मंजू गोप, जयमती हेस्सा, कुंती हेस्सा, भानुमती गोप, सुलोचना गोप, सोमवारी हेस्सा, विनोद गोप आदि उपस्थित थे.