हर सोमवार को चाईबासा होकर गुजरेगी विशाखापतनम एक्सप्रेस
चाईबासा : टाटा-विशाखापटनम एक्सप्रेस का सोमवार को चाईबासा स्टेशन पर चेंबर के सदस्यों ने स्वागत किया. चेंबर सदस्यों ने चॉकलेट बांटकर खुशी का इजहार किया. ट्रेन को 2 बजे चाईबासा स्टेशन पहुंचना था लेकिन ट्रेन एक घंटा दस मिनट विलंब से पहुंची. ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से वहां उपस्थित लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला.
ट्रेन में सवार सरोजनी ने कहा कि अब चाईबासा सीधे तौर पर दक्षिण भारत से जुड़ गया है. कटक, भुवनेश्वर व विशाखापट्टनम में चाईबासा से कई लोग रहते हैं. इस ट्रेन के चलने से काफी खुशी है. शिवकुमार अल्डा व जोसेफ पिंगुवा ने भी ट्रेन के चलने से दक्षिण भारत तक का सफर सुगम होने की बात कही. वहीं निर्मल खिरवान ने का कि यह एक बहुत ही अच्छी पहल है.
यहां के लोगों को दक्षिण भारत जाने के लिए चक्रधरपुर या टाटा से ट्रेन पकड़नी पड़ती थी. अब चाहते हैं कि दिल्ली व अन्य स्थानों के लिए भी चाईबासा से सीधी ट्रेनें चलें.
टाटा-विशाखापतनम एक्सप्रेस हर रविवार की शाम 5.45 बजे विशाखापतन से चलकर सोमवार की सुबह 8.51 में चाईबासा व 10.45 में टाटा पहुंचेगी. यह ट्रेन सोमवार को 1.00 बजे दोपहर टाटा से रवाना होगी तो राजखरसावां होते हुए 2.03 मिनट पर चाईबासा पहुंचेगी. यह ट्रेन डांगुवापोशी, भुवनेश्वर होते हुए मंगलवार की सुबह 4.40 बजे विशाखापतनम पहुंचेगी.