प्रेमी की पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की हत्या
नोवामुंडी : ऐसे दिया गया हत्या को अंजाम बाबू लाइन स्थित क्वार्टर संख्या 2आरएफ/4 में रहने वाली नर्स अनिषा का जगदीश से प्रेम संबंध था. 11 दिसंबर की रात जगदीश की पत्नी सुजाता ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में नर्स के घर में पकड़ लिया था. तब उसने दोनों की पिटाई की थी.
मध्यस्थता में पहुंचे टिस्को के सुरक्षा कर्मियों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया था. लेकिन बदले की आग में सुजाता 12 दिसंबर की अहले सुबह अपने प्रेमी अशोक बहादुर के साथ अनिषा के घर पहुंच गयी. अशोक ने दुपट्टा से अनिषा का गर्दन घोट दिया, वहीं आक्रोशित सुजाता ने हसुआ के कई वार अनिषा के चेहरे पर कर अपनी भड़ास निकाली.
इसके बाद सुजाता व उसका प्रेमी ने जगदीश की पल्सर बाइक (जेएच-05एबी/6587) पर अनिषा का बोरे में बंद कर सात किलोमीटर दूर नोवमुंडी-जैंतगढ़ मार्ग पर रुतागुटू गांव के समीप पुलिया के नीचे फेंक दिया था. दो दिन बाद दोनों मृतक की नौकरानी को साथ लेकर रात के समय शव वाले वाले स्थान पर गये थे. जहां तीन फीट का गड्ढा खोदकर उन्होंने शव को दफना दिया था.
नौकरानी ने खोला मर्डर का राज
अनिषा से संपर्क नहीं होने पर जमशेदपुर में रह रही उसकी मां मेरी इंदुवार व भाई अभिजीत इंदुवार ने नोवामुंडी आकर उसकी तलाश शुरू की. मां ने 18 सिंतबर को बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच कर रही पुलिस को प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का मामले का पता चला. पुलिस ने प्रेमी, उसकी पत्नी तथा नौकरानी को बुलाकर पूछताछ की.
लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. शक होने पर पुलिस ने नौकरानी को बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में नौकरानी टूट गयी और फिर पूरे मामले का राज खुला. पुलिस ने शव को जब्त करने के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सुजाता तथा उसके प्रेमी अशोक को गिरफ्तार कर लिया है.