चक्रधरपुर : रेल प्रबंधक के आदेश का हवाला देकर जिला पुलिस के जवानों ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन के कार पार्किंग में लगे दर्जनों चार पहिया वाहनों को हटा दिया.. इससे वाहन चालकों में काफी रोष है. वाहन चालक नंद किशोर ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने डीआरएम के आदेश का हवाला देते हुए वाहनों को हटा दिया.
जबकि रेलवे से वाहन चालकों को कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. आये दिन पुलिस द्वारा कार पार्किंग से वाहन हटाने से परेशान हैं. झामुमो के नगर अध्यक्ष मुन्ना खान ने कहा कि जब तक रेलवे वाहन स्टैंड का वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करती है, वाहन चालक अपने वाहनों को कार पार्किंग में ही लगायेंगे. उन्होंने प्रशासन से चक्रधरपुर स्टेशन परिसर में शीघ्र चार पहिया वाहन स्टैंड की व्यवस्था करने की मांग की.