चाईबासा : ग्रामीण विकास मंत्री चंद्रशेखर दूबे से शनिवार को फिर मनरेगा कर्मियों की वार्ता नहीं हो सकी. संघ के नेताओं ने बताया कि एक साथ मनरेगा आयुक्त, विभागीय सचिव के नहीं रहने के कारण मंत्री ने वार्ता में असमर्थता जतायी.
हालांकि मंत्री ने मांग पूरी करने का भरोसा दिया है. संघ के अध्यक्ष रत्नाकर पुरती, प्रशांत कुमार आदि ने कहा है कि वे रविवार को चाईबासा में बंधु तिर्की को ज्ञापन देंगे. इसके साथ ही मंत्री, सांसदों और विधायकों के आवास का घेराव करेंगे.