जगन्नाथपुर : सरबिल गांव के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में रविवार को क्षेत्रीय पीड़ मानकी अनिल सिंकू की अध्यक्षता में ग्रामसभा आयोजित की गयी. ग्रामसभा में सरबिल गांव के सरना स्थल को अतिक्रमण कर मॉडल स्कूल निर्माण करने के मामला को लेकर विचार- विर्मश किया गया. जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे.
सभा को संबोधित करते हुए मानकी सिंकू ने कहा कि बिना ग्रामसभा किये हो समुदाय के धार्मिक स्थल पर मॉडल स्कूल का निर्माण करना अादिवासियों के अस्था के खिलाफ है. इस मॉडल स्कूल के लिए ग्राम सभा किये बिना ही ग्रामीणों को अंधेरे में रखकर हस्ताक्षर कराया गया.
क्षेत्रीय मानकी होने के बावजूद प्रभारी मुंडा नरपति सिंकू द्वारा जानकारी नहीं दी गयी. ग्रामसभा में निर्णय लिया गया कि अगली बैठक तक निर्माण कार्य स्थगित रखा जाये. मौके पर अादिवासी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय तिरिया, सनातन सिंकू, जोंगेय सिंकू, प्रभारी मुंडा नरपति सिंकू, जयराम बराजो, गंगाधर सिंकू, लखन चतोम्बा, लालसिंह सिंकू आदि उपस्थित थे.