चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र वार्ड-17 के वार्ड पार्षद विनय कुमार बर्मन के नेतृत्व में एक समिति बना कर वार्ड को स्ट्रीट लाइट से रौशन किया गया. वार्ड पार्षद श्री बर्मन ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में रिटायर्ड कॉलोनी में एक बैठक हुई, जिसमें वार्ड समिति का गठन किया गया.
साथ ही बैठक में राशि इकट्ठा कर वार्ड में 20 स्ट्रीट लाइट लगाया गयी. पूरे मुहल्ला से अंधेरा दूर किया गया. रविवार को श्री बर्मन वार्ड के तमाम नालियों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि रिटायर्ड कॉलोनी में सबसे बड़ी नाली की समस्या है. भारत भवन से कुसूमकुंज तक की नाली गंदगी से बजबजा रही है. मुख्य नाली की सफाई के लिए नौ मार्च को कार्यपालक पदाधिकारी, नप अध्यक्ष व सफाई समिति को पत्र देने की बात कही. वार्ड समिति में सुब्रत सेन, नयन कुमार सेन, रीता भौमिक, पुतुल विश्वास, पुचासेन गुप्ता, ओभिमा मुखर्जी, करन महतो आदि को शामिल किया गया है.